इसे पूर्व शहर के श्री कालिका माता मेले के मंच से अश्लील डांस के बाद अब त्रिवेणी मेले में आजा पिया आई बहार…. गाने ने बवाल मचा दिया है।
रतलाम/इंडियामिक्स हाल ही के दिनों में पठान मूवी के एक गाने “बेशर्म रंग..” को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है । वही शहर में चल रहे त्रिवेणी के मेले में निगम की ओर से हो रहे स्टेज शो में एक गाने पर हो रहे डांस को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया । इस गीत पर हो रहे डांस में अश्लीलता का हवाला देते हुए नगर निगम के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी धर्मेंद्र व्यास को आपत्ति दर्ज कराई ।
इसे पूर्व शहर के श्री कालिका माता मेले के मंच से अश्लील डांस के बाद अब त्रिवेणी मेले में आजा पिया आई बहार…. गाने ने बवाल मचा दिया है। जिसे लेकर हिंदू संगठन ने एक बार भाजपा की नगर सरकार को निशाना बनाया है। हिंदू संगठन की आपत्ति के बाद धर्मेंद्र व्यास ने कलाकार मंडली के भुगतान रोकने की बात कही और कहा हमे भी इस तरह के डांस का पता नही था, वे खुद इस तरह की अश्लीलता को पसंद नही करते ।
जैसे ही वीडियो शहर में वायरल हुआ कई सनातनी संगठनों और नेताओं ने इसपर अपनी आपत्ति दर्ज की और कहा की नगर निगम को इस तरह के कार्यक्रमों में मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए ।
बुधवार रात त्रिवेणी मेले में बॉलीवुड सिंगर आर्केस्ट्रा नाईट की कलाकार ने मंच से धमाल मचाई। इस दौरान मंच के पास मौजूद युवाओं की सीटियों गूंजने लगी। कलाकार ने जैसे ही फिल्म तेजाब का गाना “आजा पिया आई बहार” पर डांस किया तो युवाओं की सीटियों की आवाज से पूरा परिसर गूंज गया।
कलाकार की प्रस्तुति के दौरान कुछ युवाओं ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर सेंड कर दिया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर नाराजगी जाहिर करने के साथ भाजपा की नगर सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा
— धर्मेंद्र व्यास, सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी