आरोपी वसीम उर्फ पांडू द्वारा अंडे की दुकान चलाने वाले सलमान को धमकाया, घर में घुसकर धमकी देकर बोला – समझा देना हिन्दू लड़के नहीं आए मोहल्ले में, आरोपी शहर के तरुण हत्याकांड में है सहआरोपी
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम मारपीट का मामला सामने आया। घटना चिंगीपुरा की है। जानकारी के अनुसार फरियादी चिंगीपुरा निवासी सलमान अंडे की दुकान उसी क्षेत्र में संचालित करता है। जहाँ पर उसके हिन्दू मित्र भी कभी उससे मिलने पहुँच जाते हैं। यह बात क्षेत्र के ही वसीम उर्फ पांडू को नहीं जमी।
गुरुवार शाम को जब सलमान अपनी दुकान बंद करके घर मे गया तो आरोपी वसीम उर्फ पाण्डु ने उसके भाई को गाली देकर बोला की उसको समझा देना हिन्दु लडको को मोहल्ले मे न लेकर आये। जिसके बाद सलमान ने बाद मे बात करने का बोला और वह उसके घर मे चला गया तो वसीम ने सलमान के घऱ मे जाकर फरियादी को माँ बहन की गालीया देकर मारपीट करते हुए, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दे की वसीम उर्फ पांडू शहर के बहुचर्चित तरुण हत्याकांड में भी सहआरोपी था।