17.3 C
Ratlām

रतलाम : टीकाकरण स्लॉट बुक करने से पहले जान ले यह ख़बर वरना पछताना पड़ेगा ! और ई-पास पर क्या बोले एसपी गौरव तिवारी?

अगर आप 18 वर्ष से ऊपर के हैं और टिकाकरण के लिये स्लॉट बुक करवाना चाहते हैं तो यह खबर जरूर जान ले,

रतलाम : टीकाकरण स्लॉट बुक करने से पहले जान ले यह ख़बर वरना पछताना पड़ेगा ! और ई-पास पर क्या बोले एसपी गौरव तिवारी?

रतलाम/इंडियामिक्स : कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि 18 से अधिक वाले आयु वर्ग का कोविड-टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही किया जाएगा। यदि वे अन्य स्थान पर स्लॉट बुक कराते हैं तो उस स्थान पर उनको टीका नहीं लगाया जाएगा।
इसलिए आग्रह किया गया है कि अपने निवास स्थान पर ही अपने टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करवाएं अन्यथा उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी स्थानों के टीकाकरण केंद्रों पर जांच दल तैनात किए गए हैं जो आने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

अपने निवास से मतलब है कि अगर आप रतलाम में रहते है तो यहीं शहर में स्थित स्लॉट चयन करे और नामली या सैलाना आदि कहीं रहते हैं तो वहाँ के नजदीकी सेंटर के स्लॉट बुक करें

इ-पास पर यह बोले आज एसपी :-

लॉकडाउन के दौरान यदि आपके परिवार में किसी की तबीयत एकदम से बिगड़ गई या उसे तुरंत मेडिकल आवश्यकता है तो आप ईपास बनने का इंतजार ना करें, इमरजेंसी में बगैर ईपास के भी आप मेडिकल सहायता लेने के लिए जा सकते हैं, आप टू व्हीलर पर हो या फोर व्हीलर में सवार पुलिस नहीं रोकेगी..

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news