31.4 C
Ratlām

रतलाम : फिर थाना प्रभारी ने पकड़ाया आश्वासन का ”लड्डू”, मामला ऊँकाला रोड़ का

ऊँकाला रोड़ क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़ी सड़के, रहवासी परेशान, पहले भी कर चुके प्रदर्शन, आज फिर लगे निगम प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

रतलाम : फिर थाना प्रभारी ने पकड़ाया आश्वासन का ''लड्डू'', मामला ऊँकाला रोड़ का
समझाईश देते थाना प्रभारी पाटनवाला

रतलाम (IMMN), लंबे समय से खराब पड़ी सड़को से बेहाल ऊँकाला रोड़ क्षेत्र के रहवासियों ने आज फिर आक्रोशित हो कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में रहवासियों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला मौके पर पहुँचे और समझाइश दे कर आश्वासन का लड्डू थमा गए तथा मामला शांत कर प्रदर्शन कर रहे लोगो को अपने घर भेज दिया । आपको बता दे की खराब सड़को के लिए क्षेत्र में अभी अभी 3 से 4 बार प्रदर्शन हो चुका है मगर जवाबदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। खास बात यह है की भाजपा के पदाधिकारी भी सत्ता में होते हुए इस सड़क के लिए प्रदर्शन कर चुके है।

क्षेत्रवासियों का कहना है की आये दिन खराब सड़क से आने जाने वाले लोग गम्भीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि ऊँकाला रोड़ प्राचीन क्षेत्र है जहां प्रसिद्ध खड़े गणपती जी व महिषासुर मर्दिनी माता का दर्शनीय स्थल भी है। वहिं यह सड़क शहर को हाईवे से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है उसके बावजूद इसके काम मे लापरवाही बरती जा रही है। अब देखना यह है की क्या जवाबदार इस ओर संज्ञान लेंगे।

[smartslider3 slider=”9″]
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news