30.7 C
Ratlām

रतलाम : शिकायत पर चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

मार्कशीट में व्हाइटनर से छुपाया असली जन्म वर्ष, चाइल्ड लाइन की टीम ने दी दोनों पक्षो को समझाईश व बनाया पंचनामा, ग्राम भाटी बड़ोदिया का मामला

रतलाम : शिकायत पर चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह
रतलाम : शिकायत पर चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह 2

रतलाम (IMN) : चाइल्ड लाइन की टीम ने कारवाई करते हुए एक बाल विवाह होने से रोक लिया। जानकारी के अनुसार कल रात 11 बजे चाइल्ड लाइन के 1098 नम्बर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भाटी बड़ोदिया थाना बिलपांक में एक पन्द्रह वर्षीय बालक का बाल विवाह हो रहा है।और बालक का अभी प्रोसेसन निकल रहा है । कल सुबह बालक की बारात सुरजापुर जायेगी ।

चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती टीना सिसोदिया जी को जानकारी देकर देर रात को बाल महिला बाल विकास से (ए.डी.) जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री रविन्द्र मिश्रा जी, एरिया पर्यवेक्षण अधिकारी प्रियंका बैरागी, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य दिव्या उपाध्याय, व अरुण भल्ला ग्राम भाटी बड़ोदिया पहुंचे और बालक जन्म संबंधित दस्तावेज देखे गए, जिसमें बालक के स्कुल अंक सूची में जन्म दिनांक के सन 2006 को वाइटनर से 2000 का किया गया था । ध्यान से देखने पर 2006 का पता चल पाया । जिससे बालक की उम्र 15 वर्ष निकलने बाद बालक के माता पिता को समझाइश दी तथा पंचनामा बनाया और बाल विवाह रुकवाया। साथ अगर बाल विवाह करते है फिर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

माता पिता ने कहा की बालक उर्म 21 वर्ष बालिक होने के बाद ही विवाह करगे । साथ जहाँ बालक की बारात जाने वाली थी वहाँ पर सम्पर्क कर जानकारी ली गई वह शादी नही करने को कहा गया । साथ ए. डी. श्री रविन्द्र जी मिश्रा ने ग्राम भाटी बड़ोदिया की आँगन वाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से नाराजगी जाहिर की गाँव मे बाल विवाह हो रहा है आप को पता ही नही है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news