कविता के माध्यम से दिया धन्यवाद- कलेक्टर के नाम के अनुरूप दिखाती कार्यों में रुचि, समय-समय पर लागू करती जनता के हितार्थ नियम सूची
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ शहर की महिला लेखिका डॉ. रीना मालपानी द्वारा रतलाम कलेक्टर श्रीमति रुचिका चौहान के कोरोना काल में सक्रिय कार्यशैली व प्रयासों से प्रभावित हो कर उनके लिए “रतलाम का अभिमान: कलेक्टर रुचिका चौहान” शीर्षक की एक बहुत प्यारी कविता की रचना की-
“रतलाम का अभिमान: कलेक्टर रुचिका चौहान”
नाम के अनुरूप दिखाती कार्यों में रुचि, समय-समय पर लागू करती जनता के हितार्थ नियम सूची।
कोरोना कहर की विश्वव्यापी भयावह है कड़ी, रुचिका मैडम इस समय नहीं देखती घड़ी।
मैडम ने लगा दी अथक प्रयासो की अनवरत झड़ी, समय-समय पर योजनाओं का निरीक्षण करती है खड़ी-खड़ी।
कोरोना जंग के विजेताओं का उपस्थित होकर बढ़ाती उत्साह, रतलाम वासियों के मन में जगाती आशावादी जीवन की चाह।
कोविड-19 टेस्टिंग में शुरू किए सराहनीय प्रयास, विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनता लगाती आपसे आस।
कंटेनमेंट क्षेत्रों का भी करती अनवरत निरीक्षण, रतलामवासी कहते मैडम के संग जीतेंगे हम कोरोना का रण।
आपने किया “किल कोरोना अभियान” का सशक्त क्रियान्वयन, जनमानस के सुझावों पर भी करती सदैव चिंतन-मनन।
रतलाम के हित में कोरोना से बचाव के नियम किए सख्त, ताकि निश्चित ही हो सके रतलाम कोरोना मुक्त।
थर्मल स्क्रीनिंग की सर्वे टीम बनाकर देती कार्यों को अंजाम, आपके सानिध्य में रतलाम पाएगा श्रेष्ठ मुकाम।
हर घर हरियाली अभियान है शानदार नवीन शुरुआत, सभी की समस्याओं के निवारण के लिए भी आप करती त्वरित मुलाक़ात।
मैडम करती योजनाओं के क्रियान्वयन की समय-समय पर समीक्षा, यही समय है जब जितनी है हमें कोरोना संग्राम की परीक्षा।
नगर-निगम के कार्यों पर भी रखती पैनी नजर, संक्रमण की रफ्तार कम होना दिखाता आपके प्रयासो का असर।
प्रवासी मजदूरों की समस्या का रुचिका मैडम ने किया निराकरण, हमें भी करना है प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुसरण।
इनिशियल स्क्रीनिंग में भी आपने उठाए सक्रिय कदम, रतलाम के हित में तत्परता से निर्णय लेती हरदम।
उत्कृष्ठ कार्यों की रुचिका चौहान मैडम है अद्भुत पहचान, डॉ. रीना रवि मालपानी कहती मैडम बढ़ा रही रतलाम का अभिमान।“`
-डॉ. रीना रवि मालपानी