INDIAMIX
Voice of Democracy

सैलाना : कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंका

विहिप व बजरंगदल सहित सभी हिन्दूसंगठनों में आक्रोश,
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को लेकर दिया था विवादित बयान

सैलाना : कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंका

रतलाम/सैलाना IMN, झाबुआ से कांग्रेस विधायक व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा राम मंदिर निधिसमर्पण अभियान को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान की हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा घोरनिंदा की व बयान पर आक्रोश व्यक्त कर बस स्टैंड चौराहे पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।


इस अवसर पर वीएचपी व बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे- महेश जी राव( जिला धर्मप्रसार व परावर्तन प्रमुख), बबला गुर्जर (प्रखंड अध्यक्ष सैलाना),अनिल जी पाटीदार (प्रखंड मंत्री पिपलोदा),नाथूलाल राठौड़,पवन का कसेरा, रवि जी शर्मा, ललित कसेरा, मुकेश पाटीदार ,ईश्वर जी पप्पू कुमावत, दिनेश आसरा, गोलू डागर, मनोज सिसोदिया सुमेर सिंह राणावत, अजय दायमा ,हिम्मत पाटीदार ,चेतन गोड़, पृथ्वी रजक सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.