17.3 C
Ratlām

रतलाम : जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा को दूसरे साल भी कोरोना ने किया प्रभावित, प्रतिकात्मक हुआ कार्यक्रम

मध्यप्रदेश प्रदेश के एकमात्र माने जाने वाले 350 साल पूराने जगदीश मन्दिर पर दूसरे साल भी प्रतीकात्मक रथयात्रा निकली, श्रद्धालुओं ने कोरोना का पालन करते हुए किए अपने नाथ के दर्शन, जिले भर के भक्तों में मायूसी रही

रतलाम : जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा को दूसरे साल भी कोरोना ने किया प्रभावित, प्रतिकात्मक हुआ कार्यक्रम
LORD JAGNNATHA IN RATH.

रतलाम/इंडियामिक्स : प्रदेश व जिले के सबसे प्राचीन भगवान श्री जगदीश मन्दिर, थावरिया बाजार से भगवान श्री जगन्नाथ को परम्परा के अनुसार रथ में विराजमान कर भृमण पर ले जाया गया। मगर इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते जग के नाथ का यह भृमण पूरे नगर में नहीं हो सका केवल प्रतीकात्मक रूप से मन्दिर क्षेत्र में ही रथ में विराजित हो कर भगवान निकले और 10 मिनट में फिर मन्दिर पर पहुँच गए। यह दूसरा साल था जब भगवान नगर में अपने भक्तों के बीच नहीं पहुँचे।

रथयात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा ने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते हर साल धूमधाम से जो कार्यक्रम किये जाते थे इस बार वे नही हो सके। 28 सालो में यह दूसरी बार है जिसमे रथयात्रा नगर में नहीं निकली। कार्यक्रम में नियमो को ध्यान में रख कर भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रतीकात्मक रथयात्रा निकाली गई जिसमे आसपास क्षेत्र के भक्तगण व समिति के सदस्य ही सम्मिलित हुए।

आज 12 जुलाई 2021 सुबह 9 बजे मंत्रोच्चारण के साथ भगवान जगदीश का सहस्त्र धारा अभिषेक हुआ जिसके बाद दोपहर 12 बजे भगवान की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। दोपहर 2 बजे भगवान श्री जगन्नाथ ,भाई श्री बलभद्र और बहन श्री सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ में विराजित किया गया और रथ को क्षेत्र में भृमण करवा कर गंतव्य पर पहुँचाने के बाद आरती की गयी। आरती के पश्चात भक्तो में केसरिया भात के प्रसाद का वितरण किया गया।

यह है इतिहास :-

थावरिया बाजार में स्थित भगवान जगदीश का यह मंदिर 345 साल पुराना है। जिसमे भगवान जगन्नाथ भय्या बलभद्र(बलराम) और बहन सुभद्रा की प्रतिमा विराजमान है। जिले का यह एकमात्र मन्दिर है जिसमे तीनो विराजित है। थावरिया बाजार का यह मन्दिर उड़ीसा में बने पूरी के विशाल जगन्नाथ मन्दिर का छोटा रूप है।

राज ज्योतिष पं. गोचर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस मंदिर का निर्माण रतलाम के तत्कालिक राजा रामसिंह चौहान ने अपने गुरु स्वामी श्री हरिहर पांडा की प्रेरणा से 1670-1675 में करवाया था। यह स्थापत्य कला का अत्यंत सुंदर उदाहरण है।

रतलाम : जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा को दूसरे साल भी कोरोना ने किया प्रभावित, प्रतिकात्मक हुआ कार्यक्रम
IN LEFT ELDER BROTHER BALRAMA, IN CENTRE LORD JAGNNATHA & IN RIGHT YOUNGER SISTER SUBHADR

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news