INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : वार्ड न 26 की पार्षद श्रीमती उमा रामचंद्र डोई ने लाडली बहना योजना के फॉर्म घर घर जाकर बांटे

निर्दलीय पार्षद ने अपने वार्ड की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलवाने हेतु फॉर्म वितरित किए ।

रतलाम : वार्ड न 26 की पार्षद श्रीमती उमा रामचंद्र डोई ने लाडली बहना योजना के फॉर्म घर घर जाकर बांटे

रतलाम/इंडियामिक्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हाल ही में प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की घोषणा की । इस योजना में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 1000 रु प्रतिमाह की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी ।

इसके आवेदन के लिए फॉर्म उपलब्ध हो गए है और ऑनलाइन केवाईसी भी शुरू हो गई है । फॉर्म को घर घर जाकर वितरित करने का कार्य वार्ड न 26 की निर्दलीय पार्षद उमा रामचंद्र डोई द्वारा शुरू किया गया हैं । वार्ड पार्षद द्वारा योजना से संबंधित सारी जानकारियां निशुल्क फॉर्म के साथ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई जा रही है ।

पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई ने बताया की उक्त योजना के शुरू होते ही उनके द्वारा वार्ड न 26 की महिलाओं की मदद हेतु सारी जानकारियां उन्हें पार्षद द्वारा दी जा रही है । आगे भी यथासंभव उनकी सारी मदद की जाएगी ।

वार्ड न 26 में आधार कार्ड को परिवार समग्र आईडी से ई-केवाईसी कराये


EKYC के लिए संपर्क करे

संतोष जी पोरावल
मेहता जी का वास रतलाम

मोंटी जी राजपूत
मेहता जी का वास, रतलाम

मेरा लक्ष्य है की मेरे वार्ड में जितनी भी लाडली बहना योजना के लिए पात्र महिलाए है जिन्हे इस योजना का फायदा मिलना चाहिए । मैं ये सुनिश्चित करूगी की वार्ड न 26 की हर महिला को उक्त योजना का लाभ मिल सके

— श्रीमती उमा रामचंद्र डोई
Leave A Reply

Your email address will not be published.