रतलाम औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि रविवार को कांग्रेसी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी
रतलाम: इंडियामिक्स न्यूज़ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कार्यकर्ताओं की बैठक करने और भीड़ जुटाने पर पुलिस ने 18 कांग्रेसी नेताओं सहित कई लोगों पर कार्रवाई की है, जिसमें झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और सैलाना विधायक हर्ष गहलोत भी शामिल हैं.
रतलाम औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया कि रविवार को कांग्रेसी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी. इसी को लेकर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया सैलाना विधायक हर्ष गहलोत सहित 18 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. साथ ही कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायकों को सम्मानीत करने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था. वहीं भोजन के आयोजन में भी कई कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ टूट पड़े थे.