INDIAMIX
Voice of Democracy

सैलाना : सैलाना पूर्व विधायक संगीता चारेल नें मनाया भाजपा सरकार का 1 वर्ष

नारियल बधारकर मनाया भाजपा शासन का 1 वर्ष, आम जन को करवाया भाजपा की नीतियों से अवगत, किया हितग्राहियों को लाभान्वित

सैलाना : सैलाना पूर्व विधायक संगीता चारेल नें मनाया भाजपा सरकार का 1 वर्ष

सैलाना IMN, भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की उपलब्धि को सैलाना विधानसभा की पूर्व विधायक संगीता चारेल के नेतृत्व में नगर परिषद सैलाना के वार्ड क्रमांक छह में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ग्यारसी बाई, कन्हैया लाल, दीनदयाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, सुंदर कुमावत, ओमप्रकाश बसेरा, मोना मालवीय, राम प्रसाद मालवीय, प्रकाश मालवीय, श्याम व्यास, युगल किशोर पुरोहित को पुष्प माला पहना कर सम्मान किया तथा नारियल बधार कर घर में प्रवेश कर चाय पर चर्चा की गई,

शिवराज सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए प्रसार प्रचार किया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तथा कोरोना वायरस इन लगाने के लिए मास्क लगाने के लिए तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया,

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़ पार्षद उषा मुकेश पाटीदार पार्षद सपना खराड़ी भाजपा के वरिष्ठ रमेश बैरागी पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशोर कसेरा पूर्व मंडल महामंत्री रवि शर्मा नाथू राठौर युवा नेता अंबिका पाटीदार अजय दायमा तथा भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम का आभार मुकेश पाटीदार ने व्यक्त किया.

सैलाना : सैलाना पूर्व विधायक संगीता चारेल नें मनाया भाजपा सरकार का 1 वर्ष
Leave A Reply

Your email address will not be published.