मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर तथा एसपी ने किया मौकों का निरीक्षण
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी दिनों प्रस्तावित रतलाम भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा डोसीगांव पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित भवनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अन्य तैयारियों को देख उनका भी जायज़ा लिया गया।
इसके अलावा स्थान चयन को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण करते हुए कलेक्टर व एसपी ग्राम पलसोड़ा व रतलाम शहर के अंबेडकर भवन और कालिका माता परिसर भी पहुंच कर व्यवस्था देखी। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री की सभा स्थल एवं भ्रमण मार्ग का जायजा लिया गया साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की रूपरेखा भी तय की गई। कलेक्टर व एसपी के साथ ही निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया व शहर एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत भी मौके पर उपस्थित थे।