33.7 C
Ratlām

रतलाम : पश्चिम रेलवे के GM ने “मालवा रेल फेन क्लब” को सराहा

मालवा रेल फ़ेन क्लब के सदस्यों ने महाप्रबंधक से की मुलाकात, स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओ को बढ़ाने के लिए सौंपा पत्र, GM ने सदस्यों को किया आशवस्त

रतलाम : पश्चिम रेलवे के Gm ने &Quot;मालवा रेल फेन क्लब&Quot; को सराहा

रतलाम/इंडियामिक्स : रेलवे क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार के लिए सजग रहने वाली संस्था द मालवा रेल फ़ेन क्लब – IRUMNDN के प्रतिनिधि सदस्यो ने महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे आलोक कंसल के रतलाम आगमन पर उनसे मुलाकात करके उनके समक्ष रतलाम की महत्वपूर्ण समस्याओ को रखा। संगठन के सदस्य शिवम राजपुरोहित ने बताया कि रतलाम स्टेशन से जुड़ी समस्याएं एवं लोकल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने जैसी मांगो को महाप्रबंधक महोदय के समक्ष रखा गया है।

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मालवा रेल फेन क्लब के सदस्यों के सामने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आप जैसे युवा अपने क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार के लिए सजग रहते है। मुख्यालय को आपके पत्र और ईमेल समय-समय पर प्राप्त होते है जो कि हमारा ध्यान आकर्षित करते है। इस अवसर पर द मालवा रेल फ़ेन क्लब के सदस्य प्रमोद भंडारी, प्रद्युम्न राजपुरोहित भी उपस्थित रहे ।

यह प्रमुख मांग रखी :-

मांगो में प्रमुख रूप से प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर फूल कवर शेड का निर्माण , प्लेटफार्म 1 व 2 पर खानपान स्टॉल बढ़ाने , रतलाम में पिट लाइन – वाशिंग लाइन , पेसेंजर गाड़ियों के रेक पार्क करने के लिए लाइनों का निर्माण , रतलाम स्टेशन पर रतलामी सेव बिक्री के आउटलेट बनाने , कोटा – नागदा इंटरसिटी को पूर्व की तरह रतलाम तक ही संचालन करने , भोपाल – उज्जैन – भोपाल पेसेंजर गाड़ी को रतलाम तक विस्तार करने , दाहोद – चित्तौड़ – दाहोद के मध्य नवीन मेमू गाड़ी प्रारम्भ करने , रतलाम – अहमदाबाद – रतलाम के मध्य नवीन इंटरसिटी या जनसाधारण गाड़ी प्रारम्भ करने , जनता एक्सप्रेस एवम रतलाम – मथुरा मेमू गाड़ी का पुनः संचालन प्रारम्भ करने जैसे विषय रखे गए।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news