चोरी की अनोखी घटना का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, दो युवक बने गैस गोदाम के मालिक, अनुभव का फायदा उठाकर करते थे वारदात, आख़िरकार चढ़े पुलिस के हत्थे, आगे ओर भी नाम आने की संभावना
रतलाम/इंडियामिक्स : कोरोना संक्रमण काल के बाद से अधिकतर लोग बेरोजगारी की मार को झेल रहे हैं। जिले में भी बेरोजगारी की मार झेल रहे दो युवकों ने चोरी की ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि देखते ही देखते अवैध गोदाम स्थापित कर लिया। ग्राम बंजली के दो युवकों ने गैस सिलेंडर की कालाबाजारी में इतना दमखम दिखाया कि उन्होंने अपना खुद का गोदाम बना लिया। मग़र आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह ने बताया की अपराधी विशाल उर्फ मांग्या पिता विजय व राहुल उर्फ बापू पिता राजु सोलंकी पिछले कई दिनों से अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। वह सिलेण्डर को कालाबाजारी करने के साथ मौका देखकर चुराने का काम भी करते थे। उन्होंने सिलेंडर के अवैध कारोबार के लिए एक गोदाम भी ले रखा था।
यह दोनों कोरोना काल मे बेरोजगार हों गए तो इन्होंने गैस सिलेंडर चोरी कर खुद का अवेध गैस सप्लाई का कारोबार शुरू कर दिया। इस तरह का अवैध काम गैस एजेंसियों के वाहनों में करते थे और आते जाते स्थानों की रेकी कर सुने मकान, दुकान को निशाना बनाया करते थे।
बेरोजगारी ने बनाया चोर :-
दोनो आरोपी गांव बंजली के निवासी है और कुछ समय पहले तक ये बेरोजगार थे यह दोनों गैस एजेंसियों के वाहनों पर गैस टंकी उतारने चढ़ाने का काम करते थे। ये दोनो ही गैस एजेंसियों के वाहनों में सप्लाई के दौरान साथ मे घर घर जाकर टंकी सप्लाई का काम भी करते थे। कोरोना काल के बाद यह बेरोजगार हो गए और फिर खुद ही गैस टंकी के कालाबाजारी में लिप्त हो गए। इनका गैस सिलेंडर कालाबाजारी का धंधा इतना फला-फुला की गैस टंकियां चोरी कर खुद का अवैध गैस गोदाम बना दिया। अपने अनुभवों का लाभ लेते हुए इन्हें गैस टंकी की लोगों मे डिमांड की जानकारी हो गयी थी। गैस टंकी सप्लाई के लिए काम के दौरान कई लोगो के कांटेक्ट भी इनके पास आ गए थे।
इस तरह करते थे रैकी :-
गैस टंकी चुराने के लिए इन्होंने बड़े ही आसान जगह को रेकी की। जिनमे ऐसी गुमटियां और दुकाने थी जहां आसपास कोई नहीं था और आसानी से गैस टंकियां वहां से चुराई जा सकती थी। गैस सिलेंडर चुराने के बाद इन्हें रिफिल करवाकर इन दोनों आरोपीयो ने गैस टंकियों को लेकर अवेध कारोबार शुरू कर दिया और बिना डायरी कागज की अवैध गैस गोदाम ही डाल लिया।
ओर खुलासा हो सकता है :-
इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए इनके पास गैस कहाँ से व कैसे आती है यह एक बड़ा प्रश्न इस समय बना हुआ है। ऐसे में अब गैस एजेंसियों के कर्मचारी भी शंका के घेरे में हैं जो आगे आरोपीयों से पूछताछ में सामने आ सकते हैं।
फिलहाल इनकी निशानदेही पर एक साथ 10 टंकीया जप्त हुई हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो आगे पूछताछ में अन्य आरोपी व गैस टंकीया जप्त होने की संभावना भी है। पुलिस अब इन आरोपीयों को न्यायालय पेश कर रिमांड मांगेगी। थाना प्रभारी का कहना हे कि पूछताछ में और भी आरोपी सामने आ सकते है और गैस टंकीया और भी जप्त हो सकती है।