INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण

पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रभारी मंत्री ने फ़हराया ध्वज, शहर कांग्रेस समेत कोमल नगर समिति, मंगलनाथ महादेव रक्त मण्डल, राष्ट्रीय हिन्द युवा संगठन, हिन्दू महासभा आदि द्वारा किया गया ध्वजारोहण

रतलाम/इंडियामिक्स : पूरे देश मे स्वतंत्रता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी के तहत रतलाम जिले का मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ जहाँ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडा, श्रीमती संगीता चारेल, के.के. सिंह कालूखेडा, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह, एडीएम जमुना भिड़े, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।

इसी क्रम में शहर व जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा अपने अपने क्षेत्र व कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन

शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम द्वारा देशभक्ति की भावना के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। नगर निगम चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर ध्वजारोहण जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी का संदेश का वाचन भी किया गया।
कार्यक्रम संचालन प्रदेश सेवादल सचिव श्री रजनीकांत व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री शांतिलाल वर्मा ने किया इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी गण ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
शहर कांग्रेस का झंडावंदन

कोमल नगर सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर व्यवस्थापन समिति की ओर से संरक्षक पूर्व पार्षद सीमा टाक के आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिसोदिया ने बताया की कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रमोद जैन ,आभार कोषाध्यक्ष मयूर नेमानी व मन्दिर समिति सदस्यों ने माना।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
कोमल नगर में ध्वजारोहण करते क्षेत्रवासी

मेहता जी का वास में राष्ट्रीय हिन्द युवा संगठन के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। क्षेत्रवासियो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा, मोहनलाल धबाई, ज्योतिष श्याम कुमार पंडित, नरेंद्र सिंह राठौर, कुशाल बैरागी, कुणाल गोयल, स्वस्तिक पंडित, हनी पंवार आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संगठन के सुरेंद्र सिंह (मोन्टी) चौहान ने दी।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
मेहता जी का वास में हुआ ध्वजारोहण।

लक्कड़ पीठा रोड़ पर राष्ट्रीय पर्व स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल परिवार द्वारा झंडा वंदन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छ एवं सशक्त भारत के दो मुख्य आधार स्तम्भ नगर निगम सफाईकर्मी दरोगा श्री सतीश जी चौहान एवं हम्माल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश जी गवली तथा मंडल के समस्त कार्यकर्ता की गरिमामय उपस्थिति रही , कार्यक्रम में भारत माता का पूजन कर अतिथि द्वारा झंडा वंदन किया गया।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
मंगलनाथ महादेव रक्त दान मण्डल के सदस्य

अखिल भारत हिंदू महासभा एवं मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन करके हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारीयो सहित प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी, प्रदेश उपसंगठन मंत्री नीरज कश्यप, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पांचाल, रतलाम नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया, नगर उपसंगठन मंत्री गोपाल चौधरी, नगर उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, ईश्वरलाल चौधरी आदि सम्मिलित हुए।

रतलाम : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहर में हुआ विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण
सु सज्जित रतलाम कलेक्टर कार्यालय
Leave A Reply

Your email address will not be published.