28.7 C
Ratlām

रतलाम : देर शाम बारिश ने दी राहत, बारिश होते ही बिजली गुल, नाले जाम, लापरवाही चरम पर

लंबे समय बाद इस जुलाई की पहली बारिश, किसानों के साथ-साथ उमस से परेशान शहरवासियों ने भी ली राहत की सांस, इन्तेजामो की फिर खुली पोल, पहले बित जाने के बाद भी सरकारी विभागों ने नहीं लिया कोई सबक

रतलाम : देर शाम बारिश ने दी राहत, बारिश होते ही बिजली गुल, नाले जाम, लापरवाही चरम पर

रतलाम/इंडियामिक्स : मिनी स्मार्ट सिटी बनने की आस में लगा रतलाम शहर फिलहाल अधर में लटका पड़ा है। दरअसल आज लंबे इंतेज़ार के बाद मौसम ने करवट ली और शाम 8 बजे के लगभग शहर भर में तेज गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हुई। इस बारिश ने किसानों के साथ ही आम जन को भी मुस्कुराने का अवसर दे दिया। फसल की बोवनी के बाद किसानों को बारिश का इंतज़ार था तथा गर्मी व उमस से लोग बेहाल हो रहे थे। इस बारिश ने कई हद तक आराम में ला दिया है।
बारिश का होना ठीक है मगर जनता की सेवा में लगे जवाबदार बारिश पूर्व की तैयारियां कैसे व कब करते हैं यह तो भगवान जानता है। इससे पहले जून माह में दो से चार बार की तेज बारिश ने शहर में बिजली विभाग व निगम की पोल खोल दी थी और आज भी यही हुआ। पहले जब बारिश हुई थी तब सड़के व नाले नालियां उफान पर थी जहाँ देखो वहाँ पानी ही पानी था जिसने खराब सीवरेज सिस्टम को सबके सामने ला दिया था। उसी बीच बिजली विभाग भी पीछे नहीं रहा था। हल्की तेज हवा ने ही बिजली को हर बार गुल कर दिया था।


आज जब बारिश शुरू हुई तो सबसे पहले 1 घण्टे भर तक बिजली गुल हो गयी। जिसके बाद बारिश थमते ही शहर में कीचड़ व पानी का फैलाव रहा। अब प्रश्न यह उठते है की इन सब स्थितियों से जब पूर्व में ही सबक ले लेना था तो अब तक क्यो जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे रहे? आखिर अपनी जवाबदारी को निभाने में आलस की क्या है वजह? जनता को परेशान होता देख भी क्यों नहीं ली जा रही है सुध? जनप्रतिनिधि आखिर क्यों नहीं देखते जनता का दर्द? और कब सुधरेंगे शहर के हालात ? क्या इस तरह से बन पाएगा शहर स्मार्ट ?

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news