जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला, व्यापारियों में भी था इसको लेकर मनभेद, हेयर सेलून,नाश्ता पॉइंट आदि भी अब नियमानुसार खुल सकेंगे, शहर काँग्रेस भी कर चुकी थी विरोध, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा समय

रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम शहर को अनलॉक करने के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक में रतलाम शहर के बाजारों को भोपाल की तर्ज पर खोलने का निर्णय लिया गया है। सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाजार की सभी दुकानें खुल सकेंगी। रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद बताया कि रतलाम जिले की पॉजिटिविटी दर में कमी आने के बाद समीक्षा बैठक में रतलाम जिले को भोपाल पैटर्न में अनलॉक करने का निर्णय लिया गया है । वही रतलाम जिले में शनिवार के दिन भी बाजार खुल सकेंगे ।
आपको बता दे की 1 जून से रतलाम में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें 50% बाजार खोलने के लिए लेफ्ट राइट फार्मूला अपनाया गया था। लेकिन व्यापारियों में जिला प्रशासन के इस निर्णय को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी वही जनप्रतिनिधियों ने भी बाजार को पूरा खोलने की मांग की थी। इसी को देखते हुए आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक में बाजार को पूरा खोलने का निर्णय लिया गया है।
निर्णय से अब शहर में हेयर सैलून की दुकानें सीमित संख्या में ग्राहकों के साथ खुल सकेंगी फास्ट फूड, नाश्ते की दुकानें टेक होम नियम के साथ खुल सकेंगी।
श्री काश्यप ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए है।यह भी कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक असर हो सकता है। इसके लिए एमसीएच में बच्चों के लिए आईसीयू भी तैयार किया गया है और एमसीएच के लिए पृथक से आक्सिजन प्लान्ट लगाने की भी तैयारी की जा रही है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



