मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षा मंत्री एवं जिलाधीश महोदय के नाम स्कूली शिक्षा मंत्रालय द्वारा आनलाईन क्लासेस हेतु पारित आदेश की अवमानना हेतु ज्ञापन सौपा ।
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री पंकज शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 5 तक आनलाइन अध्यापन पुर्णतया प्रतिबंधित एवं कक्षा 6 से 8 तक प्रतिदिन 2 सत्र अधिकतम 30 से 45 मिनिट तक पढाया जा सकता है ।
इसके विपरीत शहर के अधिकांश स्कूलों द्वारा आदेश की अवहेलना कर बच्चों को पढाया जा रहा है । जो बच्चे स्कूल मे रहकर ही टीचर के सामने होते हुए भी ठीक से पढ नही पाते है उन्हे स्कूली पढ़ाई के अतिरिक्त ट्युशन लगाना होता है । उन बच्चो के लिये आनलाईन पढाई करना अत्यन्त कठिन सा प्रतीत हो रहा है । कई स्कूलों द्वारा तो पढाई के साथ ही आनलाईन परीक्षा की सुचना देना भी बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसा कार्य लग रहा है।
महोदय आपसे निवेदन है कि शिक्षा मंत्रालय के आदेश की अवमानना कर रहे स्कूलो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे और शिक्षा मंत्रालय के आदेश का सख्ती से पालन करवा जावे ।
ज्ञापन मे सौरभ अग्रवाल अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस शहर अध्यक्ष, राजेश प्रजापत मंडलम अध्यक्ष शांतु गवली और रमेश शर्मा उपस्थित रहे ।