21 C
Ratlām

रतलाम : धारदार हथियारों से खेत पर काम कर रहे युवक की हत्या, मौके पर अधिकारी फोरेंसिक जांच करवाएंगे

चक्की संचालक पूनमचंद ने खेत मालिक छोगालाल को अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंच खेत मालिक छोगालाल ने पुलिस को जानकारी दी

रतलाम : धारदार हथियारों से खेत पर काम कर रहे युवक की हत्या, मौके पर अधिकारी फोरेंसिक जांच करवाएंगे

रतलाम, जिले के अड़वानिया में रविवार सुबह खेत पर काम करने वाले 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। समीप डेयरी पर काम करने वाले मजदूर ने युवक का रक्तरंजित शव देख ग्रामीण को सूचना दी। मौके पर एफएसएल अधिकारी ने पहुंच पड़ताल शुरू कर दी। सैलाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

रविवार सुबह करीब 9.30 बजे राजू पिता नगजी मईडा (33) निवासी गोवर्धनपुरा का खेत पर स्थित टीन के शेड के समीप औंधे मुंह रक्तरंजित शव जमीन पर पड़ा हुआ था।मजदूर राजू ग्राम अड़वानिया निवासी छोगालाल पाटीदार के खेत पर कार्य करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजू रात में रोज की तरह खेत पर बनी झोपड़ी में सो रहा था। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से राजू के गले एंव पेट पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह पास में डेयरी पर कार्य करने वाले सुरेश पिता बाबूलाल हारी ने राजू का शव उल्टा पड़ा देखा और पिता बाबूलाल को बताया। बाबुलाल ने सड़क किनारे लगी गेंहू पिसाई चक्की संचालक पूनमचंद को मोबाइल लगाकर घटना की जानकारी दी।

रतलाम : धारदार हथियारों से खेत पर काम कर रहे युवक की हत्या, मौके पर अधिकारी फोरेंसिक जांच करवाएंगे

चक्की संचालक पूनमचंद ने खेत मालिक छोगालाल को अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंच खेत मालिक छोगालाल ने पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी दीपक मंडलोई की सूचना पर मौके पर फॉरेन्सिक अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल ने जांच के दौरान कुछ सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी दर्ज किया है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news