30.9 C
Ratlām

रतलाम : सैलाना के सरवन में नाकाबंदी कर पकड़ी 2 लाख से अधिक की अवैध शराब

मुखबीर की सूचना पर राजस्थान से आ रही शराब चढ़ी पुलिस के हत्थे, बन्द गाड़ी में भरकर लायी जा रही थी अवैध शराब, 85 पेटी अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम : सैलाना के सरवन में नाकाबंदी कर पकड़ी 2 लाख से अधिक की अवैध शराब
File Photo

रतलाम/इंडियामिक्स : पुलिस की मुस्तेदी से सैलाना थाना अंतर्गत सरवन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए राजस्थान से लाई जा रही 2 लाख से अधिक की अवैध शराब जप्त की है। गिफ्तार हुए दोनों आरोपियों के नाम क्रमशः शिवम पिता विष्णुप्रसाद शर्मा, उम्र 23 साल, निवासी तीतरी तथा तुफानसिह पिता ईश्वरसिह जाति राजपूत, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम पडलिया थाना खाचरोद-जिला उज्जैन है। उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध थाना सरवन पर अप.क्रमांक 134/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

आपको बता दे की एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में लगातार अवैध गतिविधियों को पुलिस द्वारा निरन्तर रोका जा रहा है व कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 30.05.2021 के रात्रि करीब 12.00 बजे देहात भ्रमण के दौरान उ.नि. जे.आर. जामोद को ग्राम कुण्डा मे विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की राजस्थान तरफ से श्रीखेडा अमरगढ तरफ एक बंद गाड़ी मैजिक छोटा हाथी क्रमांक MP43L2658 मे अवैध शराब की पेटीया भारी मात्रा मे भरी हुई है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त हमराही फोर्स को इकठ्ठा कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर नाका बंदी की गयी।
नाकाबंदी के दौरान श्रीखेड़ा-अमरगढ रोड पर (रतलाम-बासंवाडा रोड) श्यामपुरा फन्टे तरफ एक गाड़ी आती दिखी जिसे हमराही फोर्स व पंचान की मदद से नाकाबंदी के दौरान रोका व मैजिक मे बैठे ड्रायवर व साथ मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछताछ कर मैजिक के पिछे का दरवाजा खोलकर मैजिक मे भरे माल को चेक किया तो देशी प्लेन शराब व प्रिंस शराब राजस्थान की कुल 85 पेटीया भरी होना मिली, जिनकी कीमत 2 लाख 40 हजार एवं परिवहन करने वाले वाहन क्रमांक MP43L2658 को भी जप्त किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका:-

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना सरवन की टीम निरीक्षक शिवा निनामा, उनि जे.आर. जामोद, प्र.आर. 136 कोदरसिह चारेल, आर. 68 चन्दर मार्को, आर. 1058 पुष्कर धाकड, आर. 960 विजय सिंह मण्डलोई, आर. 752 तुफान भुरीया, आर. 35 विजय मण्डलोई की महत्वपुर्ण भूमिका रही है ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news