30.7 C
Ratlām

रतलाम : सुदख़ोरी में लिप्त दीपू टाँक के पास से 31 लाख से अधिक नगद राशि जप्त

पुलिस की आज दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया सामने, 31 लाख से अधिक की नगद राशि हुई जप्त, आरोपियों की चल-अचल सम्पत्ति को खंगाल रही पुलिस, पूछताछ में खुल रही दीपू टाँक व टीम की अवैध धंधो की परतें

रतलाम : सुदख़ोरी में लिप्त दीपू टाँक के पास से 31 लाख से अधिक नगद राशि जप्त

रतलाम IMN, दबाव पूर्वक अपने ही चचेरे भाई की हत्या के लिए सुपारी देने वाले आरोपी दीपू टाँक के सुदख़ोरी के धंदे का कल पुलिस ने मामला उजागर किया था। जिसमे उसकी 21 दिनों में 26 लाख से अधिक की ब्याज वसूली व छः महीनों के 6 करोड़ की लेन देन का पुलिस ने खुलासा किया था। उक्त प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आगे और भी अपराधियो के बढ़ने व जप्ती को ले कर सम्भावनाएं जतायी थी। इसी क्रम में आज शाम 5 बजे थाना आद्योगिक क्षेत्र में सीएसपी हेमन्त चौहान द्वारा प्रेस वार्ता में आरोपियों से जप्त नगदी व दस्तावेजो की जानकारी दी गयी।

साथ ही सीएसपी ने पुनः इस बात को दोहराया कि इनसे उधार लिए हुए 148 लोगो मे जो भी इनसे त्रस्ट है वह बेझिझक हो कर पुलिस को बताएं। आज तक हुई छापेमारी में आरोपियों की निशानदेही पर से कुल 31 लाख 29 हजार 900/- रुपये की नगद राशि जप्त की गयी है जो कि आरोपी द्वारा ब्याज के रूप में वसूली गयी थी। पुलिस अभी भी तफ्तीश में जुटी है व इनकी चल अचल सम्पतियों को खंगाल रही है। पुलिस के पास इनकी लग्ज़री गाड़ियों की भी सूचना है जो कि जाँच में है। वहीं पुलिस आयकर विभाग को भी इस मामले में सूचित करेगी ऐसी जानकारी सीएसपी हेमन्त चौहान ने चर्चा में कही है।

रतलाम : सुदख़ोरी में लिप्त दीपू टाँक के पास से 31 लाख से अधिक नगद राशि जप्त
जप्त सामाग्री

सीएसपी हेमन्त चौहान चर्चा में कहा गठित टीम द्वारा आरोपीओ के ऑफिस व अन्य ठिकानो पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 2 लैपटाप, प्रिंटर, पेन ड्राइव व व्याज पर दिये पैसे का हिसाब जप्त किए गए है ।
दिनांक 27-3-21 को आरोपी से सूद के रूप मे वसूल की गई राशि व जानकारी हेतु प्राप्त किए गए दस्तावेज़ की जप्ति हुई है जो निम्न लिखित है :-
आरोपी दीपक उर्फ दीपु टाँक की निशादेही से आरोपी के कार्यालय से कुल 20 लाख रूपय नगद ।
आरोपी अविनाश टाँक की निशदेशी से आरोपी के कार्यालय से कुल 5 लाख रूपय नगद ।
इंद्रपाल झाला के कब्जे से 1 लाख 29 हज़ार 900 रुपय नगद व ऑफिस मे उपयोग हेतु इस्तेमाल किए जाने वाला एक विवों कंपनी का मोबाइल ।
आरोपी नागेश्वर से SBI का सेक्युर्टी के रूप मे रखा गया एक ब्लैंक चेक व 1 लाख रुपय नगद ।
आरोपी छोटू से व्याज की लेनदारी से संबन्धित सूची व 2 लाख रुपय नगद ।
आरोपी अर्जुन टांक से एक ब्लेंक चेक व 2 लाख रुपये नगद ।
इस प्रकार कुल 31,29,900/- रु नगद राशि जप्त की गई है जो राशि आरोपीओ द्वारा व्याज के रूप मे वसूल की गयी थी ।

जप्ति के अतिरिक्त उक्त गिरफ्तार आरोपीओ से बालाजी फ़ाइनेंस नाम से फर्जी कंपनी चलाये जाने, दस्तावेज़ जप्त करने, सूदखोरी से अर्जित की गई संपत्ति की पताराशि करने व जप्त लैपटाप व अन्य एलेक्ट्रोनिक साधनो से डाटा रिकवर करने हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है । पूछताछ पर आरोपीओ से अपराध के नए तथ्य सामने आने की प्रबल संभावना है ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. दीपक उर्फ दीपू टांक पिता प्रकाश टाँक निवासी दीनदयाल नगर रतलाम ।
2. अविनाश उर्फ चिंटू टांक पिता प्रकाश टाँक निवासी दीनदयाल नगर रतलाम ।
3. छोटू उर्फ श्री कान्त पिता छितर मल जोशी निवासी दीन दयाल नगर रतलाम ।
4. अर्जुन टाँक पिता यशवंत टाँक निवासी शिवगढ़ जिला रतलाम ।
5. नागेश्वर उर्फ चयन राव पिता शंकर लाल निवासी सैफी नगर रतलाम ।
6. इंद्रपाल सिंग झाला निवासी प्रताप नगर रतलाम । प्रकरण मे विवेचना के आधार पर अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है ।

जप्त सामाग्री :-

HP के लैपटाप – 2
पेन ड्राइव – 01
प्रिंटर – 2
रजिस्टर – 1

आरोपी दीपक उर्फ दीपु टाँक की निशादेही से आरोपी के कार्यालय से कुल 20 लाख रूपय नगद ।
आरोपी अविनाश टाँक की निशदेशी से आरोपी के कार्यालय से कुल 5 लाख रूपय नगद ।
इंद्रपाल झाला के कब्जे से 1 लाख 29 हज़ार 900 रुपय नगद व ऑफिस मे उपयोग हेतु इस्तेमाल किए जाने वाला एक विवों कंपनी का मोबाइल ।
आरोपी नागेश्वर से SBI का सेक्युर्टी के रूप मे रखा गया एक ब्लैंक चेक व 1 लाख रुपय नगद।
आरोपी छोटू से व्याज की लेनदारी से संबन्धित सूची व 2 लाख रुपय नगद ।
आरोपी अर्जुन टांक से एक ब्लेंक चेक व 2 लाख रुपये नगद ।

सराहनीय भूमिका :-

प्रकरण में आरोपियों की धड़पकड व गिरफ्तारी मे नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान के नेत्रत्व मे टीम के सदस्य निरी. थाना प्रभारी औ0 क्षेत्र रतलाम श्री नीरज सारवान, थाना प्रभारी श्री अय्युब खान, साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 अनुराग यादव, उ0नि0 मुकेश ससतिया, उ0नि0 आशीष पाल, उ0नि0 जितेंद्र कनेश, उ0नि0 जोरावर सिंह, उ0नि0 मनोज जादौन, प्र0आर0 नरेंद्र चावडा, आर0 विपुल भावसर आर0 रौशन, आर0 812 लोकेन्द्र सोनी का सराहानीय योगदान रहा ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news