INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : पंचायत रोजगार सहायक ने पंचायत के पैसे से अपनी निजी जमीन पर सीसी रोड बना दी

सड़क लगभग 100 फीट से ज्यादा लंबाई की एवं लगभग 15 फीट चौड़ाई की है सीसी रोड, प्रकरण में आरोपी से वसूली की जाएगी अन्य कार्रवाई भी होगी

रतलाम : पंचायत रोजगार सहायक ने पंचायत के पैसे से अपनी निजी जमीन पर सीसी रोड बना दी

रतलाम/इंडियामिक्स जनसुनवाई में निजी जमीन पर पंचायत की राशि से सीसी रोड बनवाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी तत्काल मौके पर पहुंचे, जांच की ओर आया की शिकायत सही है । मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में रतलाम ग्रामीण के ग्राम सेजावता के अनुसूचित जनजाति के आवेदक राजेश सिंघाड़ के आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तत्काल से जावता ग्राम पहुंचे स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया कि पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा अपनी निजी परिवारिक भूमि पर पंचायत की राशि से सड़क बनवा ली गई जो की आपत्तिजनक है ।

वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आती है इसी संबंध में आवेदक राजेश द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी । जिसे अन्य मोबाइल नंबर से रोजगार सहायक द्वारा सीएम हेल्पलाइन को फोन किया जाकर फर्जी तरीके से संतुष्टि कहकर बंद करवा दिया गया ।


इस पर आवेदक राजेश मंगलवार को जनसुनवाई में आया कलेक्टर के समक्ष शिकायत की उसकी शिकायत पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे इस प्रकरण में रोजगार सहायक के अलावा अन्य संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.