रतलाम : सूदखोर दीपु टाँक पर रासुका, पहुँचाया भेरूगढ़ जेल

A+A-
Reset

पुलिस द्वारा जारी की गयी अपराधो की लम्बी लिस्ट, पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार कर रही हे नए खुलासे, करोड़ो का आसामी निकला दीपू टांक, लगाई रासुका

रतलाम : सूदखोर दीपु टाँक पर रासुका, पहुँचाया भेरूगढ़ जेल
आरोपी दीपू टाँक

रतलाम IMN, रतलाम पुलिस द्वारा आज जानकारी में यह बताया गया की पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी श्री गोपाल चन्द्र डाड रतलाम द्वारा आदेश पारित कर दीपक उर्फ दीपु टाँक पिता प्रकाश टाँक निवासी दीनदयाल नगर रतलाम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रा0सु0का0) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, भेरुगढ़ जेल उज्जैन भेजा गया है ।

आपको बता दे की दिनांक 22-3-21 को थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे आरोपी दीपक उर्फ दीपू टांक 2. विनोद उर्फ विनू शर्मा 3. बलवंत उर्फ बल्ली गोयल 4. अविनाश उर्फ चिंटू टांक निवासी दीनदयाल नगर रतलाम द्वारा पैसे की सुपारी देकर हत्या कराने के षणयंत्र बनाने पर आरोपी दीपक उर्फ दीपू टांक पिता प्रकाश टांक निवासी दीनदयाल नगर रतलाम से देशी पिस्टल व जिंदा राउण्ड भी जप्त किए गए थे ।
विवेचना के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी दीपक उर्फ दीपु टाँक बड़े पैमाने पर सूदखोरी का धन्दा करता है, जिसने कई लोगो को अपने चंगुल मे फसा रखा है, परंतु इसका खौफ इतना था कि, कोई भी व्यक्ति शिकायत करने को तैयार नहीं था । पुलिस ने लोगो से अपील कर शमझाईश व आरोपीओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर लोगो द्वारा इसके विरुद्ध शिकायत पुलिस मे दर्ज करना प्रारम्भ किया । व प्रारम्भिक तौर पर थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम व थाना माणकचौक रतलाम मे आरोपी दीपक उर्फ दीपु टाँक व उसके अन्य सहयोगीयो के विरुद्ध अपराध धारा :- 384,385,386,323,341,294,34 IPC धारा ¾ म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए ।
विवेचना मे आरोपीयो से 2 लैपटाप, पेन ड्राइव व रजिस्टर जप्त हुए जिनकी जांच करते करीब 150 लोग इसके चंगुल मे फसे होने की जानकारी मिली । लोन देने के नाम पर आरोपी दीपु टाँक लोगो से हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ अपने पास रख लिया करता था, इसके अतिरिक्त उधार के एवज मे किसी की भूमि को बंधक रखना व भूमि बंधक रख दीपु टाँक द्वारा 25% प्रति माह की दर तक व्याज की वसूली कि जाती थी ।
इसके अतिरिक्त आदिवासी अंचल मे भी कई लोग इसके चंगुल मे फसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी विस्तृत जानकारी निकाली जाकर सूदखोरी के मास्टर माइंड दीपक उर्फ दीपु टाँक के विरुद्ध और मामले पंजीबद्ध किए जावेंगे ।

अभी तक की कार्यवाही मे आरोपी दीपक टाँक से कुल :-

कुल 31,29,900/- रु नगद राशि जप्त की गई है जो व्याज के रूप मे वसूल की गयी है ।
2 फोर व्हीलर (कीमत करीब – 24 लाख रूपय)
पैसे लेने वालो व्यक्तिओ के प्रॉपर्टि व देनदारी के अनुबंध पत्र – 11
प्रोमेसरी नोट्स – 22
ब्लैंक चेक- 130
HP के लैपटाप – 2
पेन ड्राइव – 01
प्रिंटर – 2
रजिस्टर – 1
कुल कीमती करीबन 55 लाख 29,900/- रु कि संपत्ति जप्त कि जा चुकी है । व प्रकरण मे विवेचना जारी है । आरोपीओ की संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर विवेचना मे कार्यवाही की जा रही है ।

आरोपी दीपक उर्फ दीपू टांक पिता प्रकाश टांक जाति कलाल उम्र 32 साल निवासी दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध जिला रतलाम मे कुल 35 अपराध पंजीबद्ध है जो निम्न लिखित है :-

क्रमांक
थाना
अपराध क्र.
धारा

1
औ.क्षेत्र रतलाम
279/14
498,323,506 भादवि

2
औ.क्षेत्र रतलाम
302/14

323,294,506,498(A) भादवि

3
औ.क्षेत्र रतलाम
199/2021
धारा 115,387,384,506,34 भादवि एव धारा 3/4 म.प्र.ऋणीयो का संरक्षण अधिनियम धारा 25,27 आर्म्स एक्ट

4
औ.क्षेत्र रतलाम
205/21
384,385,386,34 IPC धारा 3/4 म.प्र.ऋणीयो का संरक्षण अधिनियम

5
स्टेशन रोड
152/01
34 आबकारी एक्ट

6
स्टेशन रोड
12/06
306,34 आईपीसी 3(2)5 st/एससी एक्ट

7
स्टेशन रोड
129/07
342,323,506 IPC

8
स्टेशन रोड
412/08
147,294,323,506,147,451,34 IPC

9
स्टेशन रोड
323/09
25,27 आर्म्स एक्ट

10
स्टेशन रोड
462/09
353,224,34 IPC

11
स्टेशन रोड
225/12
341,214,323,327,506,34 IPC

12
स्टेशन रोड
538/19
384,294,201,IPC ¾ म0प्र0 ऋणियो का संरक्षण अधिनियम

13
माणक चौक
220/2000
294,252,506,34 IPC

14
माणक चौक
253/2000
341,323,506,34 IPC

15
माणक चौक
24/02
294,560,34 IPC

16
माणक चौक
26/02
279,337 IPC

17
माणक चौक
219/2002
341,323,294,506,34 IPC

18
माणक चौक
ईस्त0 82/02
151 जा0फ़ौ0

19
माणक चौक
ईस्त0 09/02
41(2), 110 जा0 फ़ौ

20
माणक चौक
52/03
25,27 आर्म्स एक्ट

21
माणक चौक
192/03
294,323,452 IPC

22
माणक चौक
ईस्त 08/03
151 जा0 फ़ौ0

23
माणक चौक
ईस्त 52/03
41(2),110 जा0फ़ौ0

24
माणक चौक
25/05
341,435,506,34 IPC

25
माणक चौक
ईस्त 14/05
41(2),110 जा0फ़ौ0

26
माणक चौक
474/05
323,294,506 IPC

27
माणक चौक
500/05
307,341,34 IPC ( 1 माह की सज़ा )

28
माणक चौक
462/06
451,323,506,34 IPC

29
माणक चौक
129/07
342,323,506 IPC ¾ म0प्र0 ऋणियो का संरक्षण अधिनियम

30
माणक चौक
135/08
294,323,506 IPC

31
माणक चौक
287/08
341,294,323,34 IPC 3(1)(10) st/sc एक्ट

32
माणक चौक
112/21
341,294,323,384,385,34 IPC ¾ म0प्र0 ऋणियो का संरक्षण अधिनियम

33
सैलाना
152/2001
34 आबकारी एक्ट

34
सैलाना
12/06
306,34, आईपीसी 3(2)5 st/sc एक्ट

35
AJK
04/21
509,354(घ),323,294,506,34 IPC 3(1)(w)1, 3(2)5A,3(1)(द), 3(1)(घ) st/sc एक्ट

Rating
5/5

ये खबरे भी देखे

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00