आरोपी के निवास पर रात को दल-बल सहित दबिश, जप्त आभूषणों की किमत 41 लाख से अधिक, इस मामले की जांच में आरोपी बढ़ भी सकते हैं,
रतलाम IMN, गुजरात पुलिस ने भुज में रतलाम निवासी एक दंपति को हिरासत में लेकर इनके क़ब्ज़े से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए जाने की बात सोशल मीडिया व न्यूज पोर्टल के माध्यम से पुलिस तक पंहुची तो रतलाम पुलिस हरकत में आई और शहर के कसारा बाजार स्थित आरोपी के निवास पर रात को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने दल-बल सहित दबिश दी जहां कमरे की तलाशी में जाली नोट छापने के उपकरण के साथ ही सोने व चांदी के आभूषण और 33 हजार के नकली नोट मिलें जप्त आभूषणों की किमत 41 लाख से अधिक हैं। जिसके बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
दबिश में पुलिस को 33 हजार रुपए के नकली नोट मिले हैं जिसे लेकर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है। सोने-चांदी को लेकर पुलिस विभाग द्वारा आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच में यदि और व्यक्तियों की भूमिका इस मामले में मिलती है तो आरोपी बढ़ भी सकते हैं।
शुक्रवार को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी गौरव तिवारी ने इस पूरे मामले से संबंधित जानकारी मीडिया को दी।पुलिस कप्तान के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि रतलाम के कसारा बाजार निवासी राहुल कसेरा और उसकी पत्नी को गुजरात पुलिस ने भुज में नकली नोटों के साथ पकड़ा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान और पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस टीम ने राहुल कसेरा के घर पर दबिश दी। परिजनों द्वारा बताये घर की दूसरी मंजिल पर राहुल और उसकी पत्नी का कमरा था। उक्त कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से एक प्रिंटर और लैपटॉप रखा मिला। मौके पर जांच के दौरान पुलिस को लैपटॉप के नीचे से 2 हजार के कुल 14 नोट और 500 रुपए के 10 नोट जिस पर एक जैसी सिरिज अंकित थी,इस प्रकार कुल 33 हजार के नकली नोट मिले.इसी के साथ 500 रुपए के दो पुराने नोट और नकली नोट को तैयार करने की सामग्री,लैपटॉप पेनड्राइव भी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 920 ग्राम सोने के गहने और 1 किलो 500 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद किए हैं।जिनकी किमत 41 लाख रुपए से अधिक अंकित गई है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ माणक चौक थाने पर धारा 498-A,489-C,489-D में प्रकरण दर्ज किया है।आरोपी के मकान और संत नगर स्थित गोदाम को भी सील किया गया है। इतने आभुषणों का जप्त होना आयकर विभाग के दायरे में आता है
एसपी तिवारी ने बताया कि मौके से लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के गहने मिलने कारण आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दी जा रही है। पुलिस की जांच में और भी आरोपी के नाम सामने आ सकते हैैं।
एसपी तिवारी ने जनता और व्यापारियों से भी अपील की है कि यदि उनके पास पूर्व में भी किसी ने नकली नोट चलाए हो तो वे इसकी जानकारी या शिकायत पुलिस को कर सकते है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है जिसमें यदि किसी और व्यक्ति की भी इस मामले में भूमिका सामने आती है तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा रतलाम पुलिस गुजरात पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए गुजरात से रतलाम लाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाएगी कि आरोपी पूर्व में और कहां-कहां नकली नोट चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। और किन किन लोगो के सम्पर्क में था रतलाम में रुपए छाप कर चलाये यह सवालिया हैं। आरोपितों को प्राडक्शन वारंट जारी कर रतलाम लाया जायेगा।
यह है पुलिस टीम:-
डॉ इन्द्रजीत बाकलीवाल, सुनील पाटीदार, हेमन्त चौहान,अय्युब खान, सचिन डामर, पिंकी आकाश, अनुराग यादव साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी टीम गठित की गई है जो मामले की जांच में लगी है। (साभार कोबरा डिजिटल न्यूज)