31.4 C
Ratlām

रतलाम : पुलिस मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक, जिले के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुशांत सिंह सक्सेना ने अवैध शराब, बलात्कार, नाबालिक अपराध, गुंडे माफियाओं, चिट फण्ड कम्पनियों की धोखेबाज़ी आदि लंबित प्रकरणो पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रतलाम : पुलिस मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक, जिले के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
रतलाम : पुलिस मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक, जिले के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद 2

जिले मे चल रहे विभिन्न अभियान व जिले मे कार्यवाही की समीक्षा हेतु आज दिनांक 20-1-2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज श्री सुशान्त सक्सेना (भा0पु0से0) द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक का मुख्य उदेश्य जिला रतलाम मे अवैध शराब व जहरीली शराब के विरुद्ध जीरो टोलरेंस अपनाकर, कार्यवाही करना सुनिश्चित करना । गुंडे माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, नाबालिग बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाये गए “ऑपरेशन मुस्कान” के संबंध मे कार्यवाही, मिलावट खोर के विरुद्ध कार्यवाही करना रहा ।

अवैध शराब/ ज़हरीली शराब पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले मे मुकविर तंत्र को मजबूत करने व सूचना पर त्वरित कार्यवाही किए जाना सुनिश्चित करने, शराब पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब बनाए जाने मे उपयोगी कच्चा माल जैसे स्पिरिट, महुआ, यूरिया व शराब बनाए जाने के उपकरण इत्यादि की बिक्री, परिवहन व लायसेंसधारी की चेकिंग व कच्चे माल के लेन – देन पर निगरानी रखी जाने के निर्देश दिये गए तथा सूचना संकलन हेतु ग्राम कोटवार प्रणाली के बहतर उपयोग करने हेतु निर्देश दिया गए।

जिले मे चिट फ़ंड कंपनीयो द्वारा किए गए घोटालो पर तत्काल उचित धाराओ मे FIR पंजीबद्ध कर निवेशको के पैसे वापस कराये जाने हेतु आरोपियो की गिरफ्तारी व संपत्ति कुर्की जैसे कार्यवाही किया जाने हेतु भी निर्देश किए गए है। मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र से जानकारी एकत्र कर खाद्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही किए जाने हेतु व अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिये गए ।

नाबालिग गुम बालक – बालिकाओ से संबन्धित अपराधो पर संवेदनशीलता से कार्यवाही कर त्वरित दस्तयाबी कर ऑपरेशन मुस्कान को सफल बनाए जाने के निर्देश दिये । उक्त संबंध मे लंबित अपराधो की समीक्षा पर थाना रावटी, बाजना, सरवन मे अत्यधिक प्रकरण लंबित होने पर शीघ्र निकाल के निर्देश दिये गए । बलात्कार, छेड़ छाड़ एवं POCSO एक्ट के मामलो मे आरोपी का ड्राइविंग लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही किए जाने व प्रकरणो की शीघ्र अति शीघ्र निराकरन किए जाने हेतु निर्देश दिये गए ।

जिले मे गुंडे, माफिया की गतिविधि पर सतत निगरानी रखे जाने व अपराधो मे सक्रिय गुंडे, माफिया के विरुद्ध विधिसंगत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । जनता की सहभागिता हेतु पुलिस को सूचित करने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी करने हेतु निर्देश पर सूचनाकर्ता हेतु 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 नंबर की हेल्प लाइन शुरू की गई है जिसपर सूचनाकर्ता कॉल या वट्सप के माध्यम से दे सकता है । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

उक्त समीक्षा बैठक मे श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रतलाम रेंज श्री सुशान्त सक्सेना (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक रतलाम (सिटि) श्री डॉ0 इंद्रजीत बाकलवार, अति0 पुलिस अधीक्षक रतलाम (ग्रामीण) श्री सुनील पाटीदार, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news