INDIAMIX
Voice of Democracy

कोरोना टीकाकरण : नगर परिषद सैलाना की सफाईकर्मी को लगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना काल में एक योद्धा के रूप में किया काम व कर्मचारियों को मिला कोरोना योद्धा का खिताब।

कोरोना टीकाकरण : नगर परिषद सैलाना की सफाईकर्मी को लगी कोरोना वैक्सीन

सैलाना – कोरोना महामारी का वह दौर जब महामारी का खोफ आमजन में बहुत अधिक था तब अपनी अभूतपूर्व सेवा जनहित में देने वाले समस्त कर्मचारियों का योगदान अविस्मरणीय व अनमोल है सभी कर्मचारियों द्वारा निडर और निर्भीक होकर जनसामान्य के लिए सेवाभाव से साहस पूर्वक महामारी के दौर में अपना कार्य जारी रखा जो सभी के लिये एक मिसाल बना। कोरोना महामारी के दौर में नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों ने किया बखूबी अपना काम सभी का रहा महत्वपूर्ण योगदान।


आज भारत देश में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन सफाई कर्मचारी शर्मिला तँवर व अन्य कर्मचारियों को शासकीय अस्पताल सैलाना में लगी।।वैक्सीन लगाते समय सीएमओ जे पी गुहा व हरिओम सिसोदिया(जमादार) भी उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.