INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सैलाना काँग्रेस विधायक की अभद्रता, कहा- कालर पकड़ के देता ज्ञापन, ट्रेक्टर रैली का मामला…देखे वीडियो

सैलाना विधानसभा के कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत द्वारा निकाली गयी कृषि कानून के विरोध में ट्रेक्टर रैली की घटना, सरेआम महिला एसडीएम से अभद्रता करते हुए तथा कॉलर पकड़कर ज्ञापन देने की धमकी दी…

रतलाम : सैलाना काँग्रेस विधायक की अभद्रता, कहा- कालर पकड़ के देता ज्ञापन, ट्रेक्टर रैली का मामला…देखे वीडियो

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ सैलाना नगर में विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में केंद्र के कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रेली निकाली गई। रैली ग्राम हरसोरा से आरंभ हुई व बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर सैलाना पहुंचे। रैली की अगुवाई विधायक हर्ष विजय गहलोत ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर की । नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए रैली हाई स्कूल ग्राउंड पहुंची।

रतलाम : सैलाना काँग्रेस विधायक की अभद्रता, कहा- कालर पकड़ के देता ज्ञापन, ट्रेक्टर रैली का मामला…देखे वीडियो

कहाँ बनी विवाद की समस्या

राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देना था। बिल के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे हर्ष विजय गहलोत व कांग्रेस कार्यकर्ता अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कामिनी ठाकुर को ज्ञापन सौपना चाहते थे किंतु अनुविभागिय अधिकारी ने अपने स्थान पर तहसीलदार अनीता चकोटिया को ज्ञापन लेने भेज दिया।

रतलाम : सैलाना काँग्रेस विधायक की अभद्रता, कहा- कालर पकड़ के देता ज्ञापन, ट्रेक्टर रैली का मामला…देखे वीडियो

एसडीएम मेडम के नही आने पर विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये व विधायक ने स्थानीय प्रशासन पर जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि की उपेक्षा का आरोप लगा दिया व मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर बैठ गये। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता नारे बाजी करने लगे तथा स्थिति बिगड़ती देख कुछ समय बाद एसडीएम मैडम वहाँ उपस्थित हुए तब दोनों के बीच हुई तीख़ी तकरार में विधायक गहलोत आक्रोशित लहजे में जाते जाते यह बोल उठे की आप महिला हो इस जगह पुरुष होता तो कालर पकड़ के ज्ञापन देता। जिसके बाद ज्ञापन दिया गया।


उक्त रैली में जगदीश पाटीदार,जितेंद्र सिंह दरबार,श्री राम चौधरी, हनी गहलोत,चैतन्य लकी शुक्ला व कांग्रेस के अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.