INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्रीय सांसद द्वारा किये लोकार्पण कार्यों पर आपत्ति प्रकट की

सांसद ने नगर परिषद को इन 2 वर्षो के कार्यकाल में सांसद निधि से एक पैसा भी नहीं दिया।

रतलाम : सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्रीय सांसद द्वारा किये लोकार्पण कार्यों पर आपत्ति प्रकट की

रतलाम IMN : सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष नम्रता जितेंद्र राठौर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर नगरी क्षेत्र में ऐसे विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी कर गये।जिनका 12 मार्च को स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल लोकार्पण कर चुके थे ।

दोबारा किया लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान है

परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 12 मार्च को 400 निकायों में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री ने ई-लोकार्पण व भूमिपूजन करवाये थे।लेकिन सैलाना में सांसद महोदय द्वारा नगर मे 14 मार्च को 6,7,स्थानों पर जबरन दोबारा समारोह आयोजित करवा कर लोकार्पण व भूमि पूजन करना समझ से परे है मात्र 48 घंटे में दोबारा अवलोकन के नाम पर लोकार्पण व भूमिपूजन करना एक सांसद की गरिमा के अनुरूप कार्य नहीं है।अपितु यह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का भी अपमान है यह मुख्यमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है ।

प्रशासन का अवलोकन कार्यक्रम दोबारा कराना राजनीतिक दबाव किया बहिष्कार- अध्यक्ष ने कहा की 12 मार्च को प्रदेश शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में वह स्वयं अध्यक्ष की हैसियत से व परिषद के सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षद भी ई-लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे ऐसी परिस्थिति में जब प्रशासन ने दबाव में अवलोकन कार्यक्रम दोबारा बना दिया तब इस परिस्थिति में मैंने व मेरे पक्ष के पार्षदों ने कार्यक्रम में जाना उचित नहीं समझा और इसका बहिष्कार कर दिया ।

उक्त सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए- अध्यक्ष ने दावा किया कि उक्त सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत होकर चल रहे हैं और अनेक कार्य पूर्ण हो चुके हैं ।

सांसद ने नगर परिषद को इन 2 वर्षो के कार्यकाल में सांसद निधि से एक पैसा भी नहीं दिया।

दोबारा भूमि पूजन व लोकार्पण की मुख्यमंत्री से करेगे शिकायत- अध्यक्ष राठौर ने कहा कि सांसद डामोर अगर यह समझ रहे हैं कि नगर परिषद में महिला जनप्रतिनिधि है और नगर में वे मनमाने तरीके से कार्य करवा लेंगे तो यह उनकी गलतफहमी साबित होगी।आगे वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर 48 घंटे में दोबारा भूमिपूजन और लोकार्पण किये जाने की शिकायत करेंगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.