INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सम्पुर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन के प्रदेश महासचिव बने श्री वाघेला

श्री राजेंद्र कुमार वाघेला को सम्पूर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन के मध्यप्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति की गयी, राष्ट्रीय अधिवेशन नागौर, राजस्थान मे सम्पन्न हुआ

रतलाम : सम्पुर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन के प्रदेश महासचिव बने श्री वाघेला

इंडियामिक्स / रतलाम : सम्पुर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के नागौर ( बीकानेर ) मे सम्पन्न हुआ । जहां संगठन के कार्यो पर चर्चा की गयी व भावी कार्ययोजनाओ की रूपरेखा बनाई गयी । इसके साथ ही संगठन मे नवीन पदो की नियुक्ति की घोषणाये की गयी ।

इसी क्रम मे नगरा, रतलाम के श्री राजेंद्र कुमार वाघेला को मध्यप्रदेश का महासचिव बनाया गया । जिसे लेकर रतलाम मे उनके समर्थको मे हर्शौल्लास व्याप्त है । जगह जगह पर उनके समर्थको ने स्वागत कर उनको नियुक्ति पर शुभकामनाए दी ।

रतलाम : सम्पुर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन के प्रदेश महासचिव बने श्री वाघेला

श्री राजेंद्र कुमार वाघेला ने सम्पुर्ण राष्ट्रवादी एकता मिशन के श्री आरबी सिंह चौहान ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ), श्री शांतिलाल सोलंकी, ( राष्ट्रीय प्रभारी व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ) और श्री ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अध्यक्ष ) का आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.