31.4 C
Ratlām

सैलाना : श्री श्री 1008 नर्मदानंद महाराज जी का सैलाना नगर में भव्य स्वागत

श्री गुरु जी द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन व धर्मयात्रा स्वरूप 12000 किलोमीटर की पैदल यात्रा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में घूमकर पूर्ण की साथ ही भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की अलख जगायी।

सैलाना : श्री श्री 1008 नर्मदानंद महाराज जी का सैलाना नगर में भव्य स्वागत
सैलाना : श्री श्री 1008 नर्मदानंद महाराज जी का सैलाना नगर में भव्य स्वागत 2

श्री गुरु जी द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन व धर्मयात्रा स्वरूप 12000 किलोमीटर की पैदल यात्रा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में घूमकर पूर्ण की साथ ही भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की अलख जगायी।।

गुरु जी प्रातः नगर में पधारे व देवरी चोक रंगबाड़ी मोहल्ला स्थित मन्दिर से चल समारोह आरंभ हुआ।
चल समारोह में गुरूजी के साथ सैलाना महाराज श्री विक्रमसिंह जी व युवराज भी बग्गी में विराजमान रहे।


साथ ही नगर से अधिक संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों सहित सभी आयु की धर्मप्रेमी जनता चल समारोह में सम्मिलित रही। चल समारोह बस स्टैंड होते हुए सदर बाजार से कबीट चौराहा दिलीप मार्ग पहुंचा। चल समारोह का जगह जगह फूलों से स्वागत हुआ साथ ही धर्मप्रेमी जनता ने कई स्थानों पर महाराज जी का साल व श्रीफल से स्वागत किया। कबीट चौराहा पर चल समारोह का समापन धर्मसभा के आयोजन के पश्चात पूर्ण हुआ। यहां महाराज जी द्वारा उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को अपना आशीर्वचन प्रदान किया व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। प्रसाद वितरण के पश्चात आयोजन समाप्त हुआ।।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news