INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सैलाना नगर सरकार का महासंग्राम शुरू, कांग्रेस और भाजपा के बागी गुट भी मैदान में जोर आजमाइश करेंगे

सैलाना नगर परिषद चुनाव में नाम वापसी की आखरी तारीख पर उम्मीदवारो की सूची प्रकाशित हुई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए ।

रतलाम : सैलाना नगर सरकार का महासंग्राम शुरू, कांग्रेस और भाजपा के बागी गुट भी मैदान में जोर आजमाइश करेंगे

रतलाम/सैलाना/ इंडियामिक्स लाइव सैलाना में नगर सरकार चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है । इसी क्रम में आज नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की गई । इस बार चुनाव बड़े रोचक अंदाज़ में लड़े जा रहे है । भाजपा और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के साथ मैदान में है वही दोनों पार्टी के बागी भी इस बार मैदान में अपने अपने गुट के साथ मैदान में जोर आजमाइश करते नज़र आएंगे ।

कांग्रेस अपने 15 उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन अधिकारी को सौप चुकी है । वही भाजपा ने भी कुछ दिन पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे । इस बार कांग्रेस को अपने बागी गुट VD ग्रुप के विशाल धभाई से भी 5 से 6 वार्डो में कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है । इस बार VD Group ने 5 से 6 वार्डो में अपने पैनल को उतारा है । वही भाजपा भी आंतरिक विरोध का सामना कर रही है । सूत्रों के अनुसार भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री ने भी अपना पैनल मैदान में उतारा है । ये पैनल भी 8 से 10 वार्डो में सक्रिय नज़र आ सकता है ।

इस बार कुल 15 वार्डो में 52 उम्मीदवार मैदान में है । पिछली बार के अध्यक्ष रही नम्रता राठौर भी इस बार मैदान में है वो वार्ड नं 12 से मैदान में है । वही कांग्रेस से पूर्व परिषद अध्यक्ष रहे जगदीश पाटीदार भी वार्ड नं 5 से अपनी किस्मत आजमा रहे है । पूर्व कांग्रेस युवा नेता रहे विशाल धभाई इस बार अपने पैनल के साथ कुल 5 से 6 वार्डो से मैदान में है । वार्ड नं 13 से विशाल धभाई खुद चुनाव लड़ रहे है । वही उनके पैनल से हेमलता धभाई वार्ड नं 14 मैदान में है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.