17.3 C
Ratlām

रतलाम : हाइवे पर भीषण हादसे में तीन की मौत, तीन वाहन आपस में भिड़े

शहर से दूर सालाखेड़ी बायपास की घटना, तीनो वाहन की जोरदार भिड़ंत में तीनों वाहन पलटे, मौके पर तीन लोगों की मौत व छह लोग गम्भीर घायल

रतलाम : हाइवे पर भीषण हादसे में तीन की मौत, तीन वाहन आपस में भिड़े
FILE PHOTO

रतलाम/इंडियामिक्स : महू-नीमच हाईवे (नयागांव-लेबड फोरलेन) पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सालाखेडी बायपास पर मालवा ढाबे के समीप सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों वाहन पलट गए तथा ट्रैक्टर के टायर फूट गए और वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर रतलाम से सालाखेड़ी की तरफ से जावरा की तरफ जा रहा था उसके आगे लोडिंग पिकअप वाहन (एमएच- 12/पीक्यू- 6453) चल रहा था। तभी सामने से आ रहे कंटेनर एचआर-47/डी-2330) ने पहले लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, इससे लोडिंग वाहन एक तरफ होकर पलट गया। इसके बाद कंटेनर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया, जिससे दोनों वाहन भी पलट गए।

हादसे में लोडिंग पिकअप वाहन में सवार 42 वर्षीय सय्यद अली पुत्र फकरुद्दीन निवासी नागपुर चाल पुणे (महाराष्ट्र) तथा उसके छोटे भाई 40 वर्षीय उमर की मौके पर ही मौत हो गई। वही 40 वर्षीय शाह मंजर पुत्र समसुद्दीन कुरैशी, 45 वर्षीय नवनाथ पुत्र मोहन सालुंकी व 40 वर्षीय गुफरान तीनों निवासी पुणे घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर ट्राली में सवार पहलादपुर रघुनाथ पलासिया निवासी ग्राम कोठड़ी थाना बिलपांक जिला रतलाम की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर ट्राली में सवार 45 वर्षीय रईस खान पुत्र शरीफ खान निवासी अलकापुरी रतलाम घायल हो गए। इसी प्रकार कंटेनर में सवार 25 वर्षीय मोहम्मद अथर पुत्र रईस निवासी ग्राम डवारसी थाना आदमपुर जिला अमरोहा (यूपी) व 23 वर्षीय मोहम्मद तालिब पुत्र कामिल निवासी ग्राम अहार जिला बुंदलशहर भी घायल हो गए।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news