INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : अज्ञात बदमाशो ने बाहर खड़ी गाड़ियों के काँच फोड़े, रात 12 बजे की घटना

पुलिस ने दर्ज की अज्ञात पर NCR, दोनों व्यक्ति पुलिस की पकड़ से दूर, स्कूटी से आये थे आरोपी,पहले भी हो चुकी इसी प्रकार की घटना

रतलाम : अज्ञात बदमाशो ने बाहर खड़ी गाड़ियों के काँच फोड़े, रात 12 बजे की घटना

रतलाम/IMMN, शहर में लगातार बदमाशो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कल रात थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात 12 बजे के लगभग प्रियदर्शनी नगर में स्कूटी से आये दो अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के काँच फोड़ना शुरू कर दिए। उक्त घटना को घर पर पढ़ रही छात्रा ने जब देखा तो उसने आरोपियों को फ़टकार लगायी व घर तथा पड़ोसियों को सूचना दी इतने में बदमाश भाग निकले। इसमें कुल 4 कारो को बदमाशो ने निशाना बनाया।

क्षेत्र के तनमय गोयल ने पुलिस को जानकारी में बताया की रात्रि 12 के लगभग मेरी गाड़ी टाटा जेस्ट, क्षेत्र के राहुल शर्मा की मारुति इग्निश, व विशाल जोशी की स्विफ्ट डिज़ायर व एक मोटरसाइकिल बदमाशो ने क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस मामले में जाँच कर रही है। फिलहाल स्कूटी पर आए दोनों अज्ञात बदमाश पुलिस की पहुच से दूर है।
आपको बता दे की कुछ समय पहले आद्योगिक थाना क्षेत्र के ही इंदिरा नगर में 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काँच बदमाशो ने फोड़े थे जिसकी शिकायत भी लिखित में की गयी थी मगर पुलिस की सुस्ती से दोबारा इस प्रकार की घटना को बदमाशो ने अंजाम दिया है। रहवासी इलाको में ऐसी घटना होना पुलिस की सक्रियता पर ही प्रश्न चिन्ह लगाती है।

रतलाम : अज्ञात बदमाशो ने बाहर खड़ी गाड़ियों के काँच फोड़े, रात 12 बजे की घटना
Leave A Reply

Your email address will not be published.