शहर भर में जगह जगह विचरण करने वाली गायो को परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जा रही है हरी घास व श्वानों को रोटियां, लॉकडाउन लगने से अब तक निरन्त जारी है सेवा

रतलाम/इंडियामिक्स : प्रदेश सहित शहर भर में कोरोना कर्फ़्यू लग जाने से मानव जीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है साथ ही मूक प्राणियों के लिए भी संकट खड़ा हो गया है। ऐसा ही संकट शहर में विचरण करने वाली गौमाताओं का हो गया है जो दैनिक विचरण कर घरो से मिकने वाली रोटी व दान दाताओ की हरी घास पर निर्भर रहती है।
ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए पूरे लॉक डाउन के दौरान गायो को हरी घास, पानी, व उपचार समय समय पर मुहैय्या करवाया है। यह निरन्तर अब भी जारी है।
श्री राम प्रखंड के अक्षय गोमे द्वारा बताया गया की गौ सेवा के साथ ही आवारा श्वानो को भी टोस्ट,रोटी व बिस्किट दिए जा रहे है। नगर व मोहले में नांद-होद पानी से भरी जा रही है जिससे मूक प्राणियों को जल मिल सके तथा नगर में घूम रही गौ माता व नंदी महाराज को ढूंढ कर हरी घास खिलाये जा रहे है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय पर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य चल रहा है व चलता रहेगा।
सेवा कार्य करने वालो में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वर्मा जी के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर जी ,मंत्री अक्षय जी गोमे ,सह मंत्री संजय शर्मा , प्रखंड उपाध्यक्ष महावीर जी निनामा,सदस्य मुकुल जी पंवार, सयोजक दीपक जी प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख दीपेश जी , विद्यार्थी प्रमुख युवराज वेद आदि प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



