INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : व्यापम ने सेटिंगबाजो से मिलीभगत कर शिक्षक वर्ग एक का परीक्षा केंद्र 500 किलोमीटर दूर दे दिया – पारस सकलेचा

रतलाम, मंदसौर, नीमच के 4 से 5 हजार अभ्यर्थी परेशान, व्यापम बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ षड्यंत्र कर रहा हैं

रतलाम : व्यापम ने सेटिंगबाजो से मिलीभगत कर शिक्षक वर्ग एक का परीक्षा केंद्र 500 किलोमीटर दूर दे दिया - पारस सकलेचा

रतलाम/इंडियामिक्स व्यापम ने शिक्षक वर्ग एक की , 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होकर पूरे मार्च तक चलने वाली भर्ती चयन परीक्षा के लिए रतलाम, मंदसौर और नीमच के लगभग 3 हजार से 5 हजार अभ्यर्थियों को सेटिंगबाजो से मिलीभगत करके, उन को लाभ पहुंचाने के लिए सागर ,रीवा , जबलपुर इत्यादि केंद्र दे दिया । व्यापम चयन परीक्षा नहीं बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ षड्यंत्र कर रहा है । यह आरोप युवाम के संचालक पारस सकलेचा ने लगाया ।

सकलेचा ने कहा कि सागर, रीवा, जबलपुर शहर की रतलाम, मंदसौर, नीमच से औसत दूरी 500 किलोमीटर है । तथा वहां के लिए 2 दिन में एकबार मात्र एक ट्रेन चलती है, जिससे नाम मात्र की जगह होती है ।एक बेरोजगार अभ्यर्थी का, महिला अभ्यर्थी का, विकलांग अभ्यर्थी का, सागर, रीवा, जबलपुर आदि शहर जाना-आना और वहां रुकने का खर्च मिलाकर ₹2500 और उसके बाद मानसिक और शारीरिक संत्रास कितना होगा , इसकी कल्पना की जा सकती है । ऐसे में अभ्यर्थी अपना सही परफारमेंस कैसे दे पाएगा ? उसे संविधान के अनुसार प्रतिस्पर्धा का समान अवसर कैसे प्राप्त होगा ?

एक गंभीर प्रश्न है, क्या व्यापम के अधिकारियों को इस बात का अंदेशा नहीं है, कि यह परीक्षा बेरोजगार युवा के लिए आयोजित की गई है । जो बमुश्किल परीक्षा की फीस की व्यवस्था कर सकता है । वह 500km आने और जाने, रुकने आदि का ढाई हजार रुपया खर्च कहां से करेगा ।

सरकार को चाहिए की व्यापम को निर्देश दें की नए सिरे से अभ्यर्थी को उचित, अनुकूल, इस प्रकार का परीक्षा केंद्र आबंटित करें की सुविधा का संतुलन बेरोजगार अभ्यर्थी के पक्ष में हो, ना कि परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले सेटिंगबाजों और उन्हें संरक्षण देने वाले व्यापम के भ्रष्ट अधिकारियों के पक्ष में हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.