18 से 44 वर्ष तक के लोगो को भोपाल, रतलाम सहित इन जिलों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से ही करवाना होगा, टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुँचे बिना रेजिस्ट्रेशन, ग्रामीण अंचल में बिना रेजिस्ट्रेशन लगेगी मगर वहाँ होगा टोकन सिस्टम, 18+ वालो में स्लॉट बुकिंग कर के जो नहीं आयेगा उसकी जगह लग सकेगा वहीं अन्य को रजिस्ट्रेशन करवा कर टिका

मध्यप्रदेश/इंडियामिक्स : केंद्र द्वारा टिकाकरण को लेकर नवीन दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसमें 18+ वालो को रजिस्ट्रेशन के बिना केंद्र पर जा कर टिका लगाने की बात कही गयी थी मगर यह निर्णय केंद्र द्वारा राज्य सरकारों पर छोड़ा था। इसी वजह से अधिकतर युवाओ में कन्फ्यूजन की स्थिति निर्मित हो चुकी थी।
इसी बीच प्रदेश में आज मिशन संचालक श्रीमती भारद्वाज द्वारा जारी परिपत्र में 18 से 44 आयु संवर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रदेश के 4 महानगरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और 12 नगर निगम क्षेत्रों बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, देवास, कटनी, खण्डवा, मुरैना, रतलाम, सागर, सिंगरौली एवं उज्जैन में 100 प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किये जायेंगे।
स्लॉट बुकिंग के बाद भी लाभार्थी टीका लगाने उपस्थित नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्रों पर शेष वैक्सीन का उपयोग शाम 4 बजे के उपरांत ऑनसाईट बुकिंग (टिकाकरण केंद्र पर ही स्लॉट बुकिंग) के आधार पर किया जाए। इसकी संख्या 20 प्रतिशत से अधिक न हो।
परिपत्र में निर्देश है कि शेष जिला मुख्यालयों पर 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जाये। परिपत्र में यह भी निर्देश है कि जिला मुख्यालय पर एक से अधिक स्थलों पर टीकाकरण सत्र संचालित होने की स्थिति में कुछ सत्रों को सुविधानुसार टीकाकरण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा ऑनसाईट बुकिंग का निर्णय लिया जा सकता है।
ग्रामीण अँचलों में टिकाकरण केंद्र पर बुकिंग यानी ऑनसाईट बुकिंग से लगेगी वैक्सीन :-
परिपत्र में जिला मुख्यालयों को छोड़कर प्रदेश के शेष समस्त ग्रामीण अँचलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से किया जायेगा। ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाये, जिससे पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सके। शासकीय टीकाकरण केन्द्रों पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के परिवार के सदस्यों एवं आश्रित सदस्यों का टीकाकरण उसी केन्द्र में किया जा सकता है। सभी निर्देश शासकीय टीकाकरण सत्रों में लागू होगा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



