मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुशलता से गुजरात को और देश को बदनाम होने से बचाया।

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अतीत की काली सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं खुद फिल्म देखूंगा, सभी मंत्रियों, सांसद, विधायकों से भी अपील करता हूँ कि वे भी इस फिल्म को अवश्य देखें।
धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” इन दिनों सियासत काकेंद्र बनी हुई है, 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना पर बनी गई इस फिल्म में गोधरा कांड के सच को सामने लाने का प्रयास किया गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज फिल्म The Sabarmati Report पर ऐलान करते हुए कहा कि हम मप्र में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें, उन्होंने कहा कि मैं खुद फिल्म देखूंगा और सभी से अपील करूँगा कि फिल्म अवश्य देंखें।
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने कहा अतीत की काली सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए, राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के नाम पर ऐसे खेलना बहुत गलत है, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुशलता से गुजरात को और देश को बदनाम होने से बचाया।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



