सतना : चलते राहगीरों से लूटपाट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

A+A-
Reset

आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर पूछताँछ की जावेगी जिससे और खुलासे होने की प्रबल संभावना है ।

सतना : चलते राहगीरों से लूटपाट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ 13/09/2020 को फरियादी बृजेन्द्र पाण्डेय पिता श्री रामनरेश पाण्डेय निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 13.09.2020 को मै अपने जीजाजी बीरेन्द्र तिवारी निवासी बडागाँव के साथ पन्ना आये था शाम को दोनो लोग मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे मोटरसाइकिल जीजाजी चला रहे थे रास्ते में जब हम छापर टेक ग्राम बहेरा के पास पहुँचे तो देखा कि पुलिस का स्टॉपर बीच रोड में रखा है जैसे ही हम लोग स्टॉपर के पास पहुँचे तो 4 लोग दिखे जो पुलिस वाले नही लग रहे थे ।

जिन्हे देखकर जीजाजी स्टॉपर के पास से मोटरसाइकिल वापस मोडने लगे तभी उन लोगो ने दौडकर मोटरसाइकिल सहित हम दोनो को पकड लिया एवं मोटर साइकिल रोड के किनारे खडी करके हम दोनो लोगो को सडक के किनारे झाडियो तरफ ले गये जहाँ पर उन लोगो द्वारा हम दोनो को कट्टा दिखाकर हमारे पर्स एवं मोबाइल लूट लिये और जाते जाते बोले कि तुम्हारी गाडी रास्ते में आगे खडी मिलेगी पैदल चलकर उसे उठा लेना इतना कहकर वो लोग वहाँ से चले गये फिर हम दोनो लोग रास्ते में पैदल चलकर आगे आये तो मेरी मोटरसाइकिल रास्ते में खडी थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप. क्र. 733/2020 धारा 392 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं अनु0विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री आर.एस. रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर , थाना प्रभारी धरमपुर सहित पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबिर एवं सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही थी । कल दिनाँक- 20/09/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ 03-04 व्यक्ति सकरिया ढावा के पास बैठकर घटना करने की योजना बना रहे थे, मुखबिर सूचना को आधार मानकर सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आरोपियों की घेराबन्दी कर पकङा गया नाम पता पूछने पर जिन्होने अपना–अपना नाम 01. रजत सिहं उर्फ सम्मीपिता ब्रजेश कुमार सिहं उम्र 24 साल निवासी गुडुरी आयोध्यानगर थाना पीपरपुर जिला अमेठी (उ.प्र.) 02. सत्यम उर्फ शिवम तिवारी पिता उमाकान्त तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी गिरधर मिश्र का पुरवा ग्राम उदरा थाना पीपरपुर जिला अमेठी (उ.प्र.) 03. सौरभ उर्फ शनि तिवारी पिता कमलेश तिवारी उम्र 21 साल निवासी मदुरारानीगंज थाना कोहोण्डौर जिला प्रतापगढ उ.प्र. का बताया जो एक व्यक्ति भाग गया था ।

जिसे आज दिनाँक- 21/09/2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर भागे गए आरोपी को गिरफतार किया गया । दौरान पूछताछ आरोपीगणो द्वारा बताया की दिनाँक- 13-09-2020 को हम चारो लोग अर्टिगा गाङी से मैहर से खजुराहो जाते समय देवेन्द्रनगर के पास ढावा मे योजना बनाई की आगे जंगल मे जाकर लूटपाट करना है, तभी हम लोग पन्ना तरफ आंगे आकर छापरटेक मोङ के पास लगे पुलिस स्टापर को रोड मे लगा दिया तभी एक मोटरसाईकिल मे 02 व्यक्ति पन्ना तरफ से आते दिखे जिन्हे कट्टा व चाकू अङाकर रोका और रोड के किनारे ले जाकर उसके जेव से पर्स निकालकर 1520 रूपए व 02 मोबाईल लेकर भाग गए थे । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्याय0 पेश किया जाता है व आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर पूछताँछ की जावेगी जिससे और खुलासे होने की प्रबल संभावना है ।

जप्तसुदा मशरूका – 01 आरोपियो के कब्जे से फरियादी से लूटा गया 01 नग ओप्पो कम्पनी का मोबाइल
02. 02 नग 315 बोर का कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस
03. 03 पैकेट मिर्ची पाउडर
04. 01 चाकू
05. नगद 500/- रूपए
06. एक अर्टिगा कार कीमती करीब 10 लाख रूपए

नाम पता गिरफतार आरोपीगण – 01. रजत सिहं उर्फ सम्मी पिता ब्रजेश कुमार सिहं उम्र 24 साल निवासी गुडुरी आयोध्यानगर थाना पीपरपुर जिला अमेठी (उ.प्र.)

  1. सत्यम उर्फ शिवम तिवारी पिता उमाकान्त तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी गिरधर मिश्र का पुरवा ओडरा थाना पीपरपुर जिला अमेठी (उ.प्र.)
  2. सौरभ उर्फ शनि तिवारी पिता कमलेश तिवारी उम्र 21 साल निवासी मदुरारानीगंज थाना कोहोण्डौर जिला प्रतापगढ उ.प्र.
  3. शुभम उर्फ कल्लू पिता राधेश्याम सिहं सोमवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम इस्माईलपुर बङा थाना पीपरपुर जिला अमेठी (उ.प्र.)

तारीका ए वारदात – आरोपीगण घटना को ऐसे अंजाम देते थे की रात्रि मे सूनसान रास्ता देखकर पहले गाङी रोकने के लिए पुलिस स्टोपर का उपयोग करके गाङी को रोककर आवेदक को कट्टा दिखाकर किनारे मे ले जाकर घटना को अंजाम देते थे , और आखो मे मिर्ची पाउडर डालकर घटना को अंजाम देते थे ।

सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 अरूण सोनी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर डी के सिहं, थाना प्रभारी घरमपुर , उपनिरी0 सुधीर बैगी, उपनिरी0 जे. एम. सिहं, सउनि0 मान सिहं, सउनि0 राकेश सिंह, प्र0आर. रामकृष्ण पाण्डे , शिवेन्द्र सिहं आर0 आईमात सेन , राजेश सिहं, रामपाल बागरी, लक्ष्मी यादव, राजीव मिश्रा, संजय सिहं , सत्यबीर, आदित्य, राजकुमार , पुष्पराज सिहं सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत का विशेष योगदान रहा । उक्त पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Rating
5/5

ये खबरे भी देखे

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00