21 C
Ratlām

सतना : भाजपा नेताओं ने जिले में अवैध खनन की शिकायत की

भाजपा नेता एवं जनपद उपाध्यक्ष ने कलेक्टर पन्ना सहित मुख्यमंत्री एवं खनिज मन्त्री से की शिकायत, अगर नही रुका अवैध उत्तखनन तो क्षेत्र की जनता के साथ करेंगे आंदोलन

सतना : भाजपा नेताओं ने जिले में अवैध खनन की शिकायत की

सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ मध्यप्रदेश में सतना जिले में कई क्षेत्रों में उत्खनन हो रहा है जिसमें कई नेता भी शामिल है प्रशासन इन्हें कोई ध्यान नहीं दे रहा है कई क्षेत्रों में बड़े बड़े ठेकेदार इस उत्खनन में शामिल है सूत्रों को मिली जानकारी पर कई क्षेत्रों में यह खबर दिखाई जा रही है अब देखते हैं कि इसमें प्रशासन कृपया ध्यान देता है ठेकेदार रस्मीत सिंह मल्होत्रा द्वारा किया जा रहा किसानों की निजी एवं शासकीय गौचर भूमि पर अवैध उत्तखनन


अजयगढ- पन्ना जिला लगातार रेत के मामलों को लेकर चर्चा का विषय बना रहा है और आज भी बना है वर्तमान में ठेकेदार रस्मीत सिंह मल्होत्रा ने अजयगढ क्षेत्र में सैकड़ों किसानों की निजी एवं शासकीय भूमि पर अवैध उत्तखनन किया है और आज भी लगातार कर रहा है तथा ठेकेदार को खनिज कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय एवं निजी भूमि पर कोई भी लीज स्वीकृत नही की गई है।


जबकि अजयगढ क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम, तहसीलदार, खनिज अधिकारी एवं कलेक्टर पन्ना से लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक अवैध उत्तखनन की शिकायत की है लेकिन आज दिनांक तक ठेकेदार रस्मीत सिंह मल्होत्रा के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही की गई और न ही अवैध उत्तखनन रोकने में शासन प्रशासन कामयाब हुआ।
और अब भाजपा नेता एवं जनपद उपाध्यक्ष नरेश उर्फ सुरेश यादव ने कलेक्टर पन्ना,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र शासन भोपाल एवं खनिज मंत्री मप्र शासन भोपाल को लिखित शिकायती आवेदन देकर ठेकेदार रस्मीत सिंह मल्होत्रा के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।

आवेदन में लेख किया गया है कि ठेकेदार रस्मीत सिंह मल्होत्रा द्वारा जगह-जगह बिना शासन की परमीशन के अवैध चेकपोस्ट नाका लगाकर अवैध ठेकेदार के लोगों द्वारा वसूली की जाती है, किसानों की निजी भूमि पर भारी भरकम एल0एन0टी0 मसीनों से दिन रात उत्तखनन किया जा रहा है। एवं बिना रायल्टी पिटपास के उत्तरप्रदेश रेत ट्रकों में भरा कर बेंची जा रही जिससे शासन को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। आगे उन्होंने यह भी लेख किया है कि अगर अवैध उत्तखनन या अवैध चेकपोस्ट नाका नही हटाये गए तो अजयगढ क्षेत्र की जनता विशाल आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news