32.5 C
Ratlām

सतना : मूल भूत सुविधाओं से वंचित सर्किट हाउस (विश्राम भवन)

सर्किट हाउस में भी कोरोना ने एंट्री मारी थी, पर फिर भी आज तक संबंधित अधिकारी इसकी देख रेख और रखरखाव से कोसों दूर हैं, किसी भी मंत्री के आने के पहले यहां मामूली रूप से सुधार किया जाता है

सतना : मूल भूत सुविधाओं से वंचित सर्किट हाउस (विश्राम भवन)


सतना / इंडियामिक्स न्यूज़
सर्किट हाउस मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है, सर्किट हाउस के अंदर लगे वाटर कूलर बंद पड़े हैं, जो कि अभी कुछ दिन पूर्व 25हजार की लागत से बनवाया गया था पर फिर भी बंद पड़ा है, साथ ही में कमरे में लगे ऐसी का भी हाल बेहाल है, इन्वर्टर भी खराब पड़ा है और फ्रिज व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट है, कोरोना काल में सर्किट हाउस को एक बार भी से सेनेटराइज नहीं किया गया

ताकि सर्किट हाउस में भी कोरोना ने एंट्री मारी थी, पर फिर भी आज तक संबंधित अधिकारी इसकी देख रेख और रखरखाव से कोसों दूर हैं, किसी भी मंत्री के आने के पहले यहां मामूली रूप से सुधार किया जाता है जोकि उनके जाने के बाद पुनः उसी प्रकार एसी, जनरेटर, फ्रिज, खराब पड़े रहते हैं,और प्रशासनिक अधिकारी मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए गायब कर देते हैं, पर आज तक किसी अधिकारी ने इसकी जानकारी लेना उचित नहीं समझा, और ना इस तरह उनका ध्यान ही केंद्रित हुआ

ताकि हर रोज कोई ना कोई प्रशासनिक अधिकारी या नेता सर्किट हाउस में आना जाना लगा रहता है इसके बाद भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है सर्किट हाउस।
मजे की बात तो यह है की पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री भी डेढ़ साल से सर्किट हाउस में ही विश्राम कर रहे हैं, इसके बाद भी सर्किट हाउस का हाल जस का तस है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news