21 C
Ratlām

सीहोर : कलेक्टर के निर्देश पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित भवनों पर कार्रवाई के क्रम में मंडी, सीहोर स्थित हरीश राठौर पुत्र सेवाराम के अवैध रूप से निर्मित भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

सीहोर : कलेक्टर के निर्देश पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही


सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ शनिवार को कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सीहोर आदित्य जैन के नेतृत्व में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित भवनों पर कार्रवाई के क्रम में मंडी, सीहोर स्थित हरीश राठौर पुत्र सेवाराम के अवैध रूप से निर्मित भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

हरीश राठौर एवं प्रिंस राठौर पर साहूकारी अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में 6 प्रकरण प्रचलित है एवं इनके द्वारा नजूल क्षेत्र की लगभग 1000 वर्ग फीट भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्मित किया गया था जिसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा आज कार्रवाई करते हुए भवन को ध्वस्त किया गया।

इस मौके  पर नगर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल एवं नगरपालिका के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news