18.6 C
Ratlām

सीहोर : नाबालिक बालिका को गुजरात किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती श्री प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोरबी गुजरात भेजा गया

सीहोर : नाबालिक बालिका को गुजरात किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक छवि

सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ पार्वती थाना अंतर्गत दिनांक 24.7.20 को विक्रमसिंह द्वारा उसकी नाबालिग लडकी को बहला –फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट अपराध धारा 363 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।मुखबिर द्वारा सूचना मिला की उक्त प्रकरण की अपहृता को आरोपी अपने साथ मौरवी गुजरात ले गया है ।


सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती श्री प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोरबी गुजरात भेजा गया ।

उक्त टीम ने आरोपी व अपहृता की तलाश मौरवी गुजरात में स्थानीय पुलिस की मदद से कर अपहृता को आरोपी चेतन पलासिया पिता करणसिंह उम्र 22 नि. ग्राम हीरापुर के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उ.नि.प्रवीण जाधव,प्रउनि. प्रिया परते,सउनि लोक सिंह मरावी , महिला आरक्षक रंजना पवाँर,आरक्षक कुंदन चौधरी, सैनिक सुनिल आदि।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news