निरीक्षक सुश्री अरूणा सिंह का स्थानांतरण जिला सीहोर से जिला विदिशा होने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहिर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।
सीहोर : इंडियामिक्स न्यूज़पु लिस अधीक्षक सीहोर श्री चौहान ने कहा कि सुश्री अरूणा सिंह ने कोतवाली, मण्डी, शाहगंज एवं आष्टा थाने में थाना प्रभारी के रूप में एक मिसाल कायम की, वे एक मिलनसार थाना प्रभारी रही हैं, उनके स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से कोतवाली, मण्डी, शाहगंज एवं आष्टा थाना क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों का उनसे विशेष लगाव रहा हैं। अपने विदाई समोरह में अभिभूत होकर निरीक्षक सुश्री अरूणा सिंह ने सभी का आभार मानते हुये कहा कि वे पीड़ित लोगों की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहेगी।
प्रतिबंधित समय में अवैध रेत परिवहन करने पर कार्यवाही:-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने कालू का ढाबा नसरूल्लागंज सीहोर रोड के पास नसरूल्लागंज से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-7131 का चालक राहुल पिता विष्णु पटेल निवासी शिवपुरा बारेठा जिला देवास को तेजी व लापरवाही से चलाकर रेत परिवहन कर प्रतिबंधित समय में जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफतार कर डम्फर को जप्त कर भादवि. की धारा 279 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफ्तार:-
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर लंगापुरा आष्टा निवासी सलीम शाह पिता बाबू शाह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 160/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी प्रकार मालवीय नगर आष्टा निवासी रमेशचन्द्र पिता रामप्रसाद मालवीय को गिरफतार कर उसके कब्जे से 170/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध शराब जप्त:-
थाना आष्टा पुलिस ने बजरंग कालोनी आष्टा निवासी संदीप पिता पुरूषोत्तम लोहानी को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक बोतल अग्रेजी एवं 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना इछावर पुलिस ने बोरदीकंला निवासी देवनारायण पिता देवीलाल नागर को गिररफतार कर उसके कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा:-
थाना जावर अन्तर्गत इन्दौर भोपाल हाइवे रोड बाबू ढाबा के पास मारूति कार क्रमांक एमपी-13-सीए-0639 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पीपलिया वक्सनिवासी गजराज सिंह सैंधव की बाइक क्रमांक एमपी-41-एमडी-1126 में टक्कर मार दी जिससे गजराज सिंह चोटे आई ।
उपचार के दौरान दो की मौत:-
थाना कोतवाली अंतर्गत हसनाबाद जोड़ के पास एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण सीताबाई पति मांगीलाल निवासी कांकरखेड़ा को उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
इसी प्रकार शास्त्री कालोनी सीहोर निवासी पवन वर्मा पिता हरिनारायण वर्मा 22 साल को सल्फास खाने के कारण उपचार हेतु एल.बी.एस.अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।