INDIAMIX
Voice of Democracy

ग्वालियर : दूल्हा होंडा शाइन देखकर हुआ आगबबूला बोला अपाचे चाहिए, दुल्हन के भाई को पीटा, बारात लौटी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक घटना सामने आई है जिसमे दूल्हा ने दहेज में मिलने वाली गाड़ी को देखकर हंगामा कर दिया ।

ग्वालियर : दूल्हा होंडा शाइन देखकर हुआ आगबबूला बोला अपाचे चाहिए, दुल्हन के भाई को पीटा, बारात लौटी

ग्वालियर/इंडियामिक्स जनकगंज थाने के अंतर्गत एक एफआईआर हुई है जिसके मुताबिक एक शादी के मंडप से दूल्हा इसलिए उठ गया क्योंकि उसे दहेज में मिलने वाली गाड़ी उसके मन मुताबिक नही थी । फेरे से ठीक पहले दूल्हे ने होंडा शाइन गाड़ी देखी जबकि उसकी मांग टीवीएस अपाचे की थी । दूल्हे ने मंडप से उठकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद उसे समझाने दुल्हन का भाई आया मगर दूल्हे और उसके भाई ने दुल्हन के भाई की पिटाई कर दी ।

क्या हुआ था जानिए

8 फरवरी को आराधना गर्दन में कुशवाहा परिवार की बेटी की शादी थी । बारात माधवगंज से आई थी, बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ फिर भोजन आदि होने के बाद दुल्हन के साथ दूल्हे मोनू कुशवाहा को स्टेज से मंडप की ओर जाना था । इसी बीच उसकी नजर उस गाड़ी पर पड़ी जिसे दुल्हन की ओर से दहेज में दिया जाना था । मगर दूल्हा गाड़ी देखकर आगबबूला हो गया और मंडप से उठकर तमाशा करने लगा दूल्हे को अपाचे गाड़ी चाहिए थी । उसे समझाने दुल्हन का भाई आया लेकिन दूल्हे और उसके भाई ने उसे पीट दिया ।

ग्वालियर : दूल्हा होंडा शाइन देखकर हुआ आगबबूला बोला अपाचे चाहिए, दुल्हन के भाई को पीटा, बारात लौटी

दूल्हा और उसका भाई मौके से भाग गए उसके बाद दुल्हन और उसका भाई जनकगंज थाने शिकायत करने पहुंचे । थाने के एसआई अजीम खान ने बताया की दुलहन के भाई की शिकायत पर दूल्हे मोनू कुशवाहा, पिता गुड्डू कुशवाहा, भाई गोपी कुशवाहा और गुलशन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.