31.4 C
Ratlām

उज्जैन : घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा लिया, जमीन की कीमत लगभग 2.25 करोड

आज घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ है पर एसडीएम श्री गोविंद दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राय के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा प्राप्त किया ।

उज्जैन : घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा लिया, जमीन की कीमत लगभग 2.25 करोड
उज्जैन : घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा लिया, जमीन की कीमत लगभग 2.25 करोड 2

उज्जैन 17 फरबरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में अतिक्रामको के कब्जे से शासकीय जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई निरंतर जारी है । आज घटिया तहसील के ग्राम गुराड़िया गुर्जर में 100 बीघा शासकीय जमीन जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ है पर एसडीएम श्री गोविंद दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राय के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा प्राप्त किया ।

उक्त जमीन पर ग्राम के हिंदू सिंह मोड़ सिंह मेहरबान सिंह हुकुम सिंह ,नेटवर् कैलाश तोलाराम सीता राम इंदर सिंह अंतर सिंह निर्भय सिंह राकेश करण सिंह आदि का कब्जा था । तहसील न्यायालय से बेदखली आदेश पारित कर कब्ज़ा लेने की कार्यवाही की गई हैं। कार्रवाई में टी आई बिपिन बाथम , तहसीलदार घटिया श्री शिवराम कनासे , एवं थानों का पुलिस बल मौजूद था ।जमीन को कब्जे में लेते हुए यहां पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news