उज्जैन के पास ढाबला हुर्द में आयशर गाडी से बड़ी मात्रा में गाय की हड्डिया और शराब मिली

A+A-
Reset

उज्जैन के पास ढाबला हुर्द में आयशर गाडी से बड़ी मात्रा में गाय की हड्डिया और शराब पकड़ाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। गायों के कंकाल मिलने पर पुलिस ने मामले में तीन लोगो को आरोपी बनाया है। जब्त वाहन से पुलिस को अवैध शराब भी मिली है

उज्जैन के पास ढाबला हुर्द में आयशर गाडी से बड़ी मात्रा में गाय की हड्डिया और शराब मिली

उज्जैन जिले के ग्राम ढाबला हर्दू थाना माकडोन को सूचना मिली थी की हड्डिया व मांस भरी आयशर गाडी आगर की और से आ रही है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आगर तरफ से आने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग की तो एक आयशर गाडी MP 09 GF 3984 जिसमें गाय बैल व अन्य पशु की हड्डीया मांस भरी हुई थी। गाडी में से मांस की और शराब की गंध आ रही थी। आयशर के पीछे खोलकर चेक करते हुए पाया कि एक नीले रंग की 60 लीटर वाली केन को खोलकर चैक करने पर उसमे कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी होना पाई गयी।

मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद पिता मेहराज खान उम्र 34 साल निवासी 30 तालाब चौक खरगौन तथा प्रेमलाल पिता मदन लाल उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मणपुरा कालिका मंदिर के पास आगर मालवा का होना बताया, पुलिस ने आयशर गाडी के मालिक को भी आरोपी बनाया है

वाहन में पशुओं की कंकाल भरे होने की जानकारी के बाद हिंदूवादी संगठन और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था,पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर जाम खुलवाया गया। जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहन में तोड़ फोड़ करने के कारण क्रेन की मदद से आयशर वाहन को थाने की और रवाना किया गया।

चालक से पूछने पर बताया बताया गया कि गाड़ी मालिक रोशन खान पिता नौशाद खान निवासी काजीपुरा खरगोन की है जो आगर से पशुओं के कंकाल लोड कर कर मगरिया खरगोन में स्थित हड्डी फैक्ट्री गुलशन इंडस्ट्री, जिसका मालिक वाहन मालिक का बड़ा भाई इमरान पिता नौशाद खान है के यहां ले जाए जा रही थी

Rating
5/5

ये खबरे भी देखे

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00