INDIAMIX
Voice of Democracy

उज्जैन : बड़नगर में हनुमान प्रतिमा पर डाला एसिड, नगर में तनाव

4 दिन पहले भी हो चुकी है मन्दिर में प्रतिमा जलाने की वारदात, जिसके बाद यह दूसरी घटना, बड़नगर में अनिश्चितकालीन बंद, आक्रोशित हिन्दू समाज

उज्जैन : बड़नगर में हनुमान प्रतिमा पर डाला एसिड, नगर में तनाव
क्षतिग्रस्त मूर्ति

बड़नगर IMN : धार्मिक भावनाओं को आहत करने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। विधर्मी ऐसी घटनाओं को करने में जरा भी कतरा नहीं रहे है। गत रात्रि में उज्जैन जिले के बड़नगर में स्थित हनुमान मन्दिर की प्रतिमा पर एसिड डाल कर उसे जला दिया गया। उक्त घटना हजारी बाग से कोर्ट चौराहे के बीच स्थित हनुमान मंदिर की है।

इसके पूर्व 4 दिन पहले केसुर रोड़ पर यही घटना को अंजाम दिया गया। वहां स्थित हनुमान मन्दिर की प्रतिमा को भी जलाकर खंडित के दिया गया था। जिसके बाद यह दूसरी घटना है। हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री डॉ. मोहन चौधरी ने बताया की जब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक बड़नगर के चारो रास्ते बन्द रहेंगे। इसमें पुलिस की भी निष्क्रियता रही है। आपको बता दे की मार्ग बन्द हो जाने से वाहनों का 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

https://youtu.be/Iu4pPhXHMco

मामले में पुलिस ने पूर्व में हुई घटना में शिकायत दर्ज कर ली थी वहीं अभी के मामले में थाना प्रभारी सतनाम जाट आक्रोशित भीड़ की व्यवस्था बनाने में जूट हुए हैं। ऐसी ख़बर भी आ रही है की कुछ कतिपय लोगो ने प्रशासन पर भी पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.