31.4 C
Ratlām

उज्जैन : सिविल हॉस्पिटल की लिफ्ट में महिला फसी, टेक्नीशियन की मदद से बाहर निकाला

वह अपने पति को प्रथम तल पर स्थित हड्डी वार्ड में भर्ती कराने आई थी तथा चढ़ाव से चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंची

उज्जैन : सिविल हॉस्पिटल की लिफ्ट में महिला फसी, टेक्नीशियन की मदद से बाहर निकाला

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ आज सुबह सिविल हॉस्पिटल की लिफ्ट में माधवपुरा निवासी एक महिला फस गई, बताया जाता है कि वह अपने पति को प्रथम तल पर स्थित हड्डी वार्ड में भर्ती कराने आई थी तथा चढ़ाव से चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंची एवं लिफ्ट लेकर ग्राउंड फ्लोर पर उतर रही थी !!

अचानक लिफ्ट रास्ते में रूक गई, 1 घंटे की मशक्कत के बाद जब महिला को बाहर नहीं निकाला जा सका तो टेक्नीशियन की टीम को बुलाया गया, जिसकी मदद से जैसे- तैसे महिला बाहर आई!!

पहले भी इस शासकीय अस्पताल की लिफ्ट में कई बार मरीज तथा उनके परिजनों के साथ फसने का मामला सामने आया है, परंतु घटना के समय अस्पताल प्रबंधन सक्रिय होता है तथा समय बीतते ही ढाक के तीन पात हो जाते हैं !!

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news