शनिवार दोपहर प्रशासन ने ऐसे पत्थरबाजों के घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए फ्रीगंज से एक साथ रैली निकली थी एक रैली हरी फाटक पुल से भारत माता मंदिर जा रही थी लेकिन उसके पहले ही यहां पर नारेबाजी को लेकर विवाद हो गया और पथराव की घटना हो गई ।
तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया फुटेज और पड़ताल के दौरान पुलिस को यह पता चला कि फिरदोस और अयाज ने ही लड़के बुलवाकर घटना को अंजाम दीया है इसी के बाद पुलिस ने इन दोनों के सहित वसीम सोहेल, गोलू बाबा, एजाज अकरम ,मुन्ना शाहरुख ,शहजाद सहित 40 आरोपियों के खिलाफ बलवा तोड़फोड़ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है
फिरदोस को गिरफ्तार कर लिया है शनिवार दोपहर प्रशासन ने ऐसे पत्थरबाजों के घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है । मौके पर पहुंचकर पत्थरबाजों के मकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सबसे पहले दोपहर 1 बजे बेगमबाग इलाके में बने टीकाराम के मकान को तोड़ा जा रहा है। इसमें रेहानापति नुरू किराए से रहती है।
वहीं, अब्दुल हमीद के मकान पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें हिना पति शहजाद किराएदार हैं। दोनों के ही पत्थर फेंकते हुए वीडियो वायरल हुए थे। प्रशासन का तर्क है कि ये मकान नाले किनारे बने हैं। लोगों ने यहां अतिक्रमण कर लिया है।
आधा दर्जन के करीब उपद्रवियों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा । गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी मामूली से विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने शहर की कानून – व्यवस्था बिगाड़ दी थी। करीब 15 दिनों तक लोग सांसत में रहे थे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



