17.3 C
Ratlām

भोपाल : क्या राकेश टिकैत होंगे मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 8 मार्च को MP में आएंगे टिकैत

2016 से कोर्ट की तारीख़ पर नहीं गए टिकैत, कोर्ट ने जारी करा गिरफ्तारी वारंट, जैतपुर में हुए हिंसक आंदोलन के आरोपी में से एक है टिकैत

भोपाल : क्या राकेश टिकैत होंगे मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 8 मार्च को Mp में आएंगे टिकैत

भोपाल IMN, कृषि कानून के खिलाफ मुखर हो रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने आंदोलन को मजबूती देने के लिए 8 मार्च को मध्यप्रदेश आ रहे है। इसी बीच मध्य प्रदेश पुलिस की राकेश टिकैत पर कार्रवाई करने की तैयारी है। राकेश टिकैत के खिलाफ अनूपपुर जिला अदालत ने पूर्व में अरेस्ट वारंट जारी कर रखा है ऐसे में अगर टिकट मध्यप्रदेश आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने की संभावना है।

दरअसल मामला कुछ यूं है कि अनूपपुर जिले के जैतहरी में स्थापित मोजर बेयर पावर प्लांट के निर्माण के पूर्व भूमि अधिग्रहित किए जाने के दौरान एक बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकट सहित कुल 114 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सभी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जिसके बाद सभी को जमानत मिल गयी । अदालत के नियमानुसार सभी को जमानत के बाद कोर्ट की बताई तारीख़ पर उपस्थित होना था मगर टिकैत 2016 से ही इस मामले में अनुपस्थित है।

यही कारण है कि न्यायालय से राकेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मोजर बेयर (Moser Baer) पावर प्लांट के भूमि अधिग्रहण के वक्त हुए हिंसक आंदोलन में आंदोलनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई थी। पुलिस अधिकारियों समेत कई लोग घायल भी हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, आगजनी, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज किया था, इसमें एक आरोपी राकेश टिकैत भी थे। अनूपपुर एसपी मांगीलाल सोलंकी का कहना है कि न्यायालय के अरेस्ट वारंट की तामील कराना हमारा काम है और हम अपना काम करेंगे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news